पटनाःमुंगेर से सांसद ललन सिंह (Lalan Singh) को जदयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष (JDU New President) बनाया गया है. उनके अध्यक्ष घोषित होने के साथ ही पटना स्थित जदयू कार्यालय (Patna JDU Office) में जश्न मनाया जा रहा है. नेता एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-सांसद ललन सिंह बने JDU के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री बने RCP सिंह का इस्तीफा
जेडीयू कार्यकर्ता खुशी से झूम रहे हैं. ढोल-नगाड़े बजाकर और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. साथ ही मिठाई भी खिला रहे हैं. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार भी गुलाल से रंगे नजर आए. नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
"हमारी पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है, न कि पारिवारिक पार्टी है. यह शानदार और जानदार निर्णय है. ललन बालू लोकसभा में संसदीय दल के नेता हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सहयोगी हैं. राजनैतिक विरोधी आज तड़प रहे होंगे. क्योंकि वो जानते हैं कि ललन सिंह का राजनैतिक इंजेक्शन बहुत कड़ा होता है."- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू
"नीतीश कुमार जदयू के सर्वमान्य नेता हैं. पहले आरसीपी सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया, जिन्होंने देशभर में संगठन को बेहतर नेतृत्व दिया. अब जब आरसीपी सिंह केन्द्र में मंत्री बन गए तो ललन सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया."-संजय सिंह, जदयू नेता