बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: BJP दफ्तर में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती - दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती

सुशील मोदी ने घोषणा की कि 11 फरवरी 2020 को पटना में संघ कार्यालय के बगल वाले पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आदमकद प्रतिमा लगाई जाएगी.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103 वीं जयंती

By

Published : Sep 25, 2019, 8:18 PM IST

पटनाः राजधानी के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बुधवार को जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा, विधायक संजीव चौरसिया, संगठन मंत्री नागेंद्र जी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी

दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती
बीजेपी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती मनाई गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि आज दीनदयाल उपाध्याय के रास्तों पर ही बीजेपी चल रही है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 370 जैसी धारा को हटाने का काम किया है.

पटना में मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103 वीं जयंती

दीनदयाल उपाध्याय की लगाई जाएगी आदमकद प्रतिमा
सुशील मोदी ने घोषणा की कि पटना में संघ कार्यालय के बगल वाले पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की आदमकद प्रतिमा 11 फरवरी 2020 को लगाई जाएगी. साथ ही यह भी कहा कि बहुत जल्द ही पटना में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण जेटली की भी प्रतिमा लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details