बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाला जुलूस - हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाली जुलूस

मुजफ्फरपुर में ईद मिलाद उल नवी के अवसर पर रविवार को रबी उल अव्वल की 12 वीं तारीख पर हजरत मोहम्मद के पैदाइश का जश्न मनाया गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस के जरिए एकता का संदेश दिया.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाली जुलूस

By

Published : Nov 10, 2019, 11:50 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 12:04 AM IST

पटनाः प्रदेश में अलग-अलग जगह हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन को लोगों ने बड़े ही उत्साह और शांति से मनाया. इस दौरान कई शहर के मोहल्लों से सम्प्रदायिक सौहार्द के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई. वहीं इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुजफ्फरपुर में ईद मिलाद-उल-नवी के अवसर पर रविवार को रबी उल अव्वल की 12 वीं तारीख पर हजरत मोहम्मद के पैदाइश का जश्न मनाया गया. इस दौरान शहर के मोहल्लों से सम्प्रदायिक सौहार्द के लिए 100 मीटर का तिरंगा यात्रा निकाली गयी. जुलूस में शामिल लोग इस्लाम का ध्वज और तिरंगा लहरा रहे थे. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाला जुलूस

धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
वहीं बांका जिले में भी मुख्यालय सहित सभी प्रखंडो में मुहम्मद पैगम्बर साहब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सभी मुस्लिम बहुल इलाके में सुबह से ही बैनर के साथ जुलूस निकाली गयी. जिसमे बड़ी संख्या में पुरूष और बच्चे नए कपड़े पहनकर बैनर के साथ उपस्थित थे. साथ ही साथ जुलूस में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

शांति के लिए मांगी गई दुआएं
वहीं गोपालगंज जिले में भी रविवार को जश्ने ईद मिलाद उल नवी काफी धूमधाम से मनाया गया. जिले के सभी मदरसों और मस्जिदों में मुल्क के लिए अमन और शांति के लिए दुआएं मांगी गई. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इस्लाम के तीसरे महीने रवि अव्वल की 12 वीं तारीख 571 ईसवीं के दिन मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. जो इस बार 10 नवंबर को मनाई गई. मान्यता है कि इस दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्म हुआ था उन्हें इस्लाम धर्म का संस्थापक माना जाता है. आज के दिन पैगंबर मोहम्मद के दिए गए पवित्र संदेशों को पढ़ा जाता है और उन्हें याद कर शायरी और कविताएं पढ़ी जाती है.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने निकाली जुलूस

मन्नतें मांगते हैं लोग
वहीं बेगूसराय जिला के बलिया प्रखंड क्षेत्र के बड़ी बलिया में 10 नवंबर को सय्यद शाह अलाउद्दीन बुखाड़ी का 508 वां उर्ष मनाया गया. जिसकी तैयारी खानकाह बड़ी बलिया के सज्जादा नसीं शाह इफ्तेखारुल हक ने की. इस उर्ष के मौके पर हर वर्ष हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं और मजार पर मन्नत मांगने के साथ-साथ चादर पोशी करते है. उर्स के दौरान इस स्थान पर भव्य मेला भी लगता है. जिसमें बड़ी तादाद में लोग आते है.

लोगों ने दिया एकता का परिचय
वहीं बक्सर में भी रविवार को मोहम्मद साहब का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. वहीं इस दौरान गंगा जमुनी तहजीब का शानदार नजारा देखने को मिला. हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर शहर में भव्य जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में हिंदू और मुस्लिम युवाओं ने भाग लेकर एकता का परिचय दिया.

बक्सर में भी निकाला गया जुलूस और लगाया गया रक्तदान शिविर

रक्तदान शिविर का आयोजन
साथ ही यहां के हिन्दू और मुस्लिम युवाओं ने इनके जन्मदिन के मुबारक मौके पर एक अनूठी पहल करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें हिन्दू और मुस्लिम युवकों ने रक्तदान कर एकता का परिचय देते हुए एक अनूठी मिसाल पेश की.

Last Updated : Nov 11, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details