बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: स्वतंत्रता सेनानी बटुकेश्वर दत्त को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि - पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बटुकेश्वर दत्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं अन्य नेताओं और लोगों ने भी बटुकेश्वर दत्त की मूर्ति को नमन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.

स्वतंत्रता सेनानी बटुकेश्वर दत्त

By

Published : Nov 18, 2019, 1:33 PM IST

Updated : Nov 18, 2019, 2:08 PM IST

पटना: प्रदेश में स्वतंत्रता सेनानी बटुकेश्वर दत्त की जयंती पर राजकीय समारोह का कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बटुकेश्वर दत्त की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं अन्य नेताओं और लोगों ने भी बटुकेश्वर दत्त की मूर्ति को नमन कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की.

सीएम और उपमुख्यमंत्री

स्वतंत्रता सेनानी बटुकेश्वर दत्त की मनाई गई जंयती
दरअसल, राजधानी में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी बटुकेश्वर दत्त के अवसर पर राजकीय समारोह किया गया. यह कार्यक्रम विधानमंडल के समाने शहीद स्मारक के पास भिखारी ठाकुर पुल के बीच में बने बटुकेश्वर दत्त की प्रतिमा स्थल पर आयोजित की गई.

स्वतंत्रता सेनानी बटुकेश्वर दत्त की मनाई गई जंयती

यह भी पढ़े- जस्टिस एसए बोबडे ने 47वें CJI के तौर पर शपथ ली

सीएम नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी मुख्य रुप से मौजूद रहे. वहीं विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह उपसभापति हारून रशीद, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी भी कार्यक्रम में शामिल हुए. सीएम नीतीश कुमार ने बटुकेश्वर दत्त के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. सुशील मोदी सहित सहित अन्य नेताओं ने भी किया प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद सभा स्थल पर भजन कृतन किया गया.

Last Updated : Nov 18, 2019, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details