बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: आरजेडी दफ्तर में भी धूमधाम से मनाई गई बापू की 150वीं जयंती - गांधीजी की जीवन गाथा

पटना में राजद के प्रदेश अध्यक्ष राम चन्द्र पूर्वे ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श को अभी भी लोग सच्चे मन से मानते हैं. जिस तरह उन्होंने निस्वार्थ भावना से देश को आजाद करवाया आज भी वो एक प्रेरित करने वाला भाव है.

धूमधाम से मनाई जा रही राष्ट्रपिता बापू की 150वीं जयंती

By

Published : Oct 2, 2019, 11:58 PM IST

पटना: देशभर में बुधवार को गांधी जयंती धूमधाम से मनाई गई. राष्ट्रीय जनता दल कार्यलय में भी गांधी जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राजद प्रदेश अध्यक्ष राम चन्द्र पूर्वे सहित राजद के कई नेताओं ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सभी नेताओं ने गांधीजी को नमन किया. इस अवसर पर राजद नेताओं ने एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया. जिसमे राजद के कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

रामचन्द्र पूर्वे, प्रदेश अध्यक्ष, राजद

आदर्श व्यक्ति थे महात्मा गांधी
राजद के प्रदेश अध्यक्ष राम चन्द्र पूर्वे ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्श को अभी भी लोग सच्चे मन से मानते हैं. जिस तरह उन्होंने निस्वार्थ भावना से देश को आजाद करवाया वो आज भी एक प्रेरित करने वाला भाव है. उन्होंने कहा कि गांधी के आदर्शों को कहीं ना कहीं सभी तरह से लोगों को मानने की जरूरत है. गांधी सर्व धर्म को एक-साथ ले जाने वाले आदर्श व्यक्ति थे. उनका अनुकरण हमें करना होगा तभी हमारा देश आगे बढ़ेगा.

धूमधाम से मनाई जा रही राष्ट्रपिता बापू की 150वीं जयंती

गांधीजी की जीवन गाथा
भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर देश याद कर रहा है. सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजाद कराने वाले गांधीजी को दुनियाभर में लोग अपना आदर्श मानते हैं. आज भी लोग उन्हें उनके अनमोल विचारों और गीतों के माध्यम से याद करते हैं. महात्मा गांधी जी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था. हर साल महात्मा गांधी की जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है. गांधी जयंती के दिन लोग नई दिल्ली के राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details