पटना:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) की वजह से एक और बहाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने तय किया है कि फिलहाल सीडीपीओ (CDPO) की परीक्षा नहीं होगी. बीपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (Child Development Project Officer) के पद पर होने वाली बहाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इसके पहले सितंबर महीने में होने वाली दो परीक्षाओं को भी बिहार लोक सेवा आयोग ने स्थगित कर दिया था.
ये भी पढ़ें: इंतजार खत्म! बिहार में फिजिकल टीचर की आने वाली है बंपर बहाली... नीतीश सरकार ने लगा दी है मुहर
विज्ञापन संख्या 03/2021 के अंतर्गत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) के पद पर बहाली के लिए प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 31 अक्टूबर को होनी थी, लेकिन बिहार पंचायत चुनाव की वजह से इस परीक्षा का आयोजन अब बाद में होगा. हालांकि अभी इसकी तारीख की कोई घोषणा नहीं की गई है. परीक्षा की नई तारीख की घोषणा आयोग की वेबसाइट पर बाद में की जाएगी. कुल 55 रिक्तियों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन होना था.
आपको बताएं कि इससे पहले सितंबर में प्रस्तावित दो महत्वपूर्ण बहाली परीक्षाओं को बिहार लोक सेवा आयोग ने आखिरी वक्त में स्थगित कर दिया था. इसमें से एक मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (Motor Vehicle Inspector) के पद के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा (Main Exam) को एक दिन पहले स्थगित कर दिया गया था. जबकि इसी महीने की 24, 25 और 27 को होने वाली सहायक अभियंता (Assistant Engineer) की परीक्षा को पंचायत चुनाव के मद्देनजर स्थगित किया गया है. आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर इस संबंध में सूचना प्रकाशित की गई है.