बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CDPO प्रारंभिक परीक्षा 15 मई को होगी, बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी की नई तारीख

बिहार लोक सेवा आयोग ने सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 15 मई को होगा. पहले इस परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी को होने वाला था, लेकिन कोरोना के कारण BPSC ने नई संभावित तिथि जारी की है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार लोक सेवा आयोग
बिहार लोक सेवा आयोग

By

Published : Feb 2, 2022, 11:02 PM IST

पटना:बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा (CDPO Prelims Exam) की नई संभावित तिथि जारी की है. 6 फरवरी को इस परीक्षा का आयोजन होने वाला था, लेकिन कोविड संक्रमण की वजह से आयोग ने इसे स्थगित कर दिया था और अब इसका आयोजन 15 मई को होगा.

ये भी पढ़ें-सरकारी नौकरी के लिए सुनहरा मौका, BPSC ने सहायक स्वच्छता पदाधिकारी के पद के लिए मांगे आवेदन


बिहार लोक सेवा आयोग ने अपनी वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा की नई संभावित तिथि की जानकारी दी है. बता दें कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) के 50 पदों के लिए 1,80,000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. कोविड संक्रमण के समय इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की परीक्षा लेने के लिए कई जिलों में सेंटर और इस दौरान अभ्यर्थियों को ना सिर्फ आने जाने और ठहरने में होने वाली परेशानी को देखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने 6 फरवरी को होने वाली इस परीक्षा को स्थगित कर दिया था. इसके एक दिन पहले बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन के लिए 23 अप्रैल की नई डेट जारी की है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details