पटनाःबीपीएससी ने सीडीपीओ (बाल विकास परियोजना पदाधिकारी) मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. 30 पदों के लिए हुई मुख्य परीक्षा में 81 उम्मीदवार सफल हुए हैं. जिन्हें इंटरव्यू के लिए जुलाई के पहले हफ्ते में बुलाया जाएगा.
सीडीपीओ मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, जुलाई में होगा इंटरव्यू - patna
बुधवार को जारी परीक्षा परिणाम में 81 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. जिन्हें जल्द ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
जनवरी महीने में हुई थी मुख्य परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग ने जनवरी महीने में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी यानी सीडीपीओ की मुख्य परीक्षा का आयोजन किया था. इस पद के लिए कुल 30 वैकेंसी है. बुधवार को जारी परीक्षा परिणाम में 81 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. इनमें सामान्य वर्ग के 40, अनुसूचित जाति के 13, अति पिछड़ा के 15 और पिछड़ा वर्ग के 13 उम्मीदवार शामिल हैं.
बीपीएससी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 2 और 3 जुलाई को इंटरव्यू होगा. 30 पदों में से सामान्य के 15 अनुसूचित जाति के 5 अति पिछड़ा के छह और पिछड़ा के 4 पद हैं.