बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री मदन सहनी ने 55 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को बांटे नियुक्ति पत्र, गरीबों को मिलेगा योजना का लाभ - मदन सहनी ने नियुक्ति पत्र बांटे

CDPO Appointment in Bihar बिहार में इन दोनों नौकरियों की बहार है. पिछले दिनों एक लाख 25 हजार लोगों को शिक्षक नियुक्ति पत्र दिया गया था. आज समाज कल्याण विभाग के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के रूप में बीपीएससी चयनित 55 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र दिया गया. पढ़िये, विस्तार से.

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2023, 6:57 PM IST

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र

पटना: राजधानी पटना के मौलाना मजहरूल हक ऑडिटोरियम में बुधवार 13 दिसंबर को बीपीएससी द्वारा चयनित 55 बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी, समाज कल्याण विभाग के सचिव प्रेम सिंह मीणा के द्वारा दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. नवनियुक्त पदाधिकारियों को मंत्री मदन साहनी के हाथों नियुक्ति पत्र दिया गया.

मंत्री ने नियुक्ति पत्र बांटे.

"सदन में कई बार हमको जवाब देना पड़ता था कि सीडीपीओ का पद रिक्त है, लेकिन अब हम सदन में गर्व से कह सकते हैं कि रिक्त पदों को भर लिया है. यह बहुत ही खुशी की बात है कि समाज कल्याण विभाग को 55 सीडीपीओ मिले हैं. समाज और गरीब के लिए किये जा रहे काम को गति मिलेगा. समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ मिलेगा."- मदन सहनी, समाज कल्याण विभाग के मंत्री

मंत्री ने नियुक्ति पत्र बांटे.

दायित्व के साथ काम करेंः समाज कल्याण विभाग के मंत्री ने सभी नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थियों से कहा कि मन में कभी भी यह भ्रम पालिएगा हम ट्रांसफर करवा कर यहां आ जाए, वहां चले जाएं. जहां भी जिसकी नियुक्ति हुई है वहां पर दायित्व के साथ काम करें. जिससे की लोगों का भला होगा. उन्होंने कहा कि भले ही आज आप लोगों को नियुक्ति पत्र मिला है, लेकिन थोड़े दिनों तक थोड़ी बहुत कठिनाई आएगी. लेकिन घबराना नहीं है. क्षेत्र में प्रतिनिधियों को भी देखना पड़ेगा. उनका सामना करना पड़ेगा. जिम्मेवारी के साथ अगर काम किया जाएगा तो उसका रिजल्ट बेहतर होगा.

मंत्री ने नियुक्ति पत्र बांटे.



पढ़ाई करने का नतीजा सबके सामने है: नियुक्ति पत्र मिलने के बाद दरभंगा की रहने वाली अवंतिका कुमारी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि जिसके लिए पढ़ाई की थी आज परिणाम सबके सामने है. समाज कल्याण विभाग समाज के उत्थान, पिछड़े लोगों के लिए काम करुंगी. उन्होंने कहा कि आज बाल विकास परियोजना अधिकारी के रूप में में नियुक्ति पत्र मिली है. जिसके लिए बीपीएससी परीक्षा पास करना चुनौती थी. लगन के साथ पढ़ाई करने का नतीजा सबके सामने है.

कार्यक्रम में शामिल अभ्यर्थी व अन्य.



जो सपना था वह पूरा हो रहाः सहरसा जिले की रहने वाली आरती कुमारी ने कहा कि बहुत खुशी का दिन है. जो सपना था वह पूरा हो रहा है. समाज का उत्थान किस तरह से हो इस पर विशेष ध्यान देंगे. आरती कुमारी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के द्वारा जो योजना चलाई जा रही है जिसमें बच्चों, महिलाओं, वृद्ध, दिव्यांग, भिक्षुक, ट्रांसजेंडर के लिए कई योजना चलाई जा रही है जिसको जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन हो यह मेरी पहली प्राथमिकता होगी. 2 साल से उम्मीद लगाए बैठी थी. अब नौकरी मिली तो खुश हूं.

मौलाना मजहरूल हक ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का उद्घाटन.




इनको मिला नियुक्ति पत्रः अवन्तिका कुमारी, अमन कुमार, अनुप कुमार जायसवाल,अंजली कुमारी, अमृता रंजन, अरशद इमाम, आकृति चन्द्रा, आरती कुमारी, आनंद गौरव, आकाश रंजन, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार मिसु, उदय शंकर, उजाली राज, किरण कुमारी, कुमारी वंदना सिन्हा, गुंजा कुमारी, गौतम कुमार, गोविन्द कुमार राम, डोली कुमारी, दुर्गेश कुमार, दिलीप कुमार, नागेन्द्र कुमार, नितेश कुमार, नीरज कुमार, नेहा कुमारी, पवन कुमार, प्रतीक्षा दुबे, प्रशांत कुमार झा, प्रिया कुमारी, ब्रजेश कुमार, भावना सिंह, मो महताब ग्यास, मो फैसल, मोना, मो अजहर इमाम, मनीष विश्वबंधु, मो सदरूल हसन, मनीषा कुमारी, राजेश कुमार सिंह, राजा प्रताप कुमार, रोहित कुमार, राकेश कुमार, रोहित कुमार, रजनीश कुमार, रंजना कुमारी, शिवम कुमार राय, शिवम सिंह, सुशील कुमार साह, शगुफ्ता परवीन, स्मृति कुमारी ,स्वाती कुमारी, हेम शंकर राही, हर्ष हिमांशु, चंदन कुमार.

इसे भी पढ़ेंः BPSC CDPO Exam: परीक्षा हॉल में मोबाइल रिंग होते ही बजी मु्न्ना भाई की घंटी, खुल गई परीक्षार्थी की पोल

इसे भी पढ़ेंः BPSC Paper Leak case: पटना के कदमकुआं से दो युवक गिरफ्तार, EoU ने जब्त किया लैपटॉप और पेनड्राइव

ABOUT THE AUTHOR

...view details