पटना:राजधानी पटना और सोनपुर को जोड़ने वाले जेपी सेतु पुल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की चोरी हो गई है. आम लोगों की सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV in Patna) अब खुद ही सुरक्षित नहीं है. साल 2016 में तत्कालीन उप मुख्यमंत्री और पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने इस पुल (JP Setu built between Patna and Sonpur) का उद्घाटन किया था, जिसके बाद गांधी सेतु पुल पर भार कम हो गया. सोनपुर-हाजीपुर-छपरा जाने के लिए लोग इस पुल का इस्तेमाल करने लगे.
सीसीटीवी कैमरे या यूं कहे कि तीसरी आंख के माध्यम से क्राइम के साथ-साथ एक्सीडेंट और पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत जेपी सेतु पुल पर 10 कैमरे लगाए गए थे, जिसमें से आठ केंद्रों की चोरी हो गई है और अब महज दो कैमरे ही बचे हुए हैं, वह भी काम नहीं कर रहे हैं. हालांकि, जेपी सेतु पुल पर बचे दो कैमरों को भी चुराने की कोशिश चोरों ने की, जिसके कारण उनका तार कटा हुआ है, लेकिन वो इसे चोरी करने में कामयाब नहीं हो सके.