पटना में डकैती का सीसीटीवी फुटेज पटनाःबिहार के पटना में डकैती मामले में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. फुटेज में साफ-साफ दिख रहा है कि पांच अपराधी गली से आते हैं और लूटपाट कर फरार हो जाते हैं. अपराधियों के हाथ में एक झोला भी दिख रहा है, जिसमें लूट के सामान ले जा रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःPatna News: राजधानी पटना में दिनदहाड़े डकैती, वृद्ध दंपति को बंधकर बनाकर की लूटपाट, हत्या की धमकी
लाखों रुपए की लूटः घटना जिले के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अली नगर की है. शनिवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. परिजनों के अनुसार पांच अपराधी अचानकर से घर में घुस गए. वृद्ध दंपती का हाथ पैर बांध दिया. इसके बाद उनकी पुत्री पर पिस्टल तान दी. घर से 2 लाख रुपए का आभूषण और करीब 1.50 लाख नकदी पर हाथ साफ कर दिया.
हत्या की भी धमकी:पीड़ित राणा इरफान ने घटना के बारे में बताया था कि वे लोग दोपहर 3 बजे घर में ही थे. इसी दौरान अपराधी आए और लूटपाट करने लगे. विरोध करने पर हाथ पैर बांध दिया था. लूटपाट के दौरान जाते जाते अपराधियों ने हत्या की भी धमकी दी थी. कहा कि था 'पुलिस को सूचना दी तो जान से मार देंगे'. इधर, घटना के दूसरे दिन गली का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया, जिसमें पांच अपराधी दिख रहे हैं. पुलिस इसकी छानबीन में जुट गई है.