बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के ज्वैलर्स लूटकांड का सामने आया CCTV फुटेज, दुकान में घुसकर मचाया था तांडव, देखें VIDEO

पटना में दो दिनों में दो दुकानों को बदमाशों ने घुसकर खुलेआम लूट की वारदात को अंजाम दिया. 6 बदमाशों ने पहले दवा दुकान को लूटा फिर उसके अगले ही दिन ज्वैलर्स शॉप को हथियार के बल पर लूट लिया. लाइव लूटकांड का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. पुलिस इसी वीडियो के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाने की कोशिश कर रही है. पढ़े Patna Crime News.

पटना के ज्वैलर्स लूटकांड का सामने आया CCTV फुटेज
पटना के ज्वैलर्स लूटकांड का सामने आया CCTV फुटेज

By

Published : Nov 10, 2022, 2:08 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स लूटकांड का सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage of Loot In Patna) सामने आ गया है. बता दें कि इस इलाके में दो दिनों में दो लूट की बड़ी वारदात हुई थी. इसके पहले एक दवा दुकान में लूट की पुलिस जांच कर रही थी. अभी पुलिस उसकी गुत्थी सुलझा नहीं पाई थी कि इसी बीच फुलवारी शरीफ में एम्स के पास मां ज्वैलर्स को हथियारबंद 6 बदमाशों ने लूट लिया. लूट का वीडियो अब वायरल (Patna Viral Video) हो रहा है. लूटा का ये वीडियो बुधवार की शाम का है.

ये भी पढ़ें- पटना में अपराधियों ने दवा दुकान में की लूटपाट, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद

पटना में ज्वैलर्स लूटकांड के वीडियो में क्या है: वीडियो में दिख रहा है कि छह बदमाश एक-एक कर ज्वैलर्स की दुकान में घुसे. हथियार लहराते हुए काउंटर की तरफ लपके. एक बदामश काउंटर को फांदकर सेफ के पास पहुंचता है. छह में से दो बदमाश हेलमेट पहने रहते हैं बाकी सबने चेहरे पर कोरोना वाला मास्क लगा रखा था. एक बदमाश का चेहरा दिख रहा है उसने मास्क लगा रखा है लेकिन चेहरे के नीचे उसने मास्क को लटका रखा है. चंद मिनट में ही बदमाशों ने सोने-चांदी के जेवरात बैग में भरकर फरार हो गए. लूट के पहले इन बदमाशों ने ज्वैलर्स को पिस्टल के बट से मारकर जख्मी कर दिया था.

"मौके पर पीड़ित व्यवसायी से मामले की जानकारी ली जा रही है. वारदात में शामिल लोगों की पहचान के लिए दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा."-शफिर आलम,थाना अध्यक्ष

दो दिन में दो दुकानों पर बदमाशों का धावा: ज्वैलर्स शॉप से चंद कदम की ही दूरी पर वो दवा की दुकान भी थी जिसको बदमाशों ने अपना निशाना बनाया था. पुलिस इन बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी तो इन्होंने दूसरे दिन ज्वैलर्स शॉप पर धावा बोलकर लूट लिया. उनकी ये करतूत ज्वैलर्स शॉप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. ज्वैलर्स को अपने कब्जे में करते हुए बदमाशों ने कहा कि दुकान की अलमारी और गल्ला खोलो. दुकानदार ने इस का विरोध किया तब उसको अपराधियों ने हथियार के बट से मार कर घायल कर दिया. उस दिन लूटकांड में बदमाशों ने 3 लाख रुपए कैश और लगभग 2 लाख के गहने लूटे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details