बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: मुखिया, ASI को गोली मारकर भाग रहे अपराधियों का CCTV फुटेज आया सामने - पंडारक गोलीकांड

पटना के पंडारक में शनिवार की रात नवनिर्वाचित मुखिया और एएसआई समेत तीन लोगों को गोली मारी गयी (Mukhiya and Asi Shot dead in Pandarak) थी. वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे तीन अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें अपराधी हथियार लहराते हुए भाग रहे हैं.

cctv footage found in mukhiya and Asi murder case in patna
अपराधियों का CCTV फुटेज आया सामने

By

Published : Dec 12, 2021, 8:50 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे पंडारक में शादी समारोह में शामिल होने गये नवनिर्वाचित मुखिया, एएसआई और मुखिया के समर्थक को शनिवार देर रात गोली मार दी गयी थी. इस घटना में सभी घायलों की इलाज के दौरान मौत (Murder of Mukhiya and ASI in Pandarak ) हो गयी. वहीं, इस गोलीकांड को अंजाम देने के बाद भाग रहे अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया (CCTV Footage Found in Mukhiya and ASI Murder Case) है. जिसमें तीन लोग हथियार लहराते हुए भाग रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पंडारक गोलीकांड में घायल तीसरे व्यक्ति की मौत, एएसआई को दिया गार्ड ऑफ ऑनर

नवनिर्वाचित मुखिया प्रियरंजन कुमार, एएसआई राजेश कुमार और बाबूलाल को गोली मारकर भाग रहे अपराधियों का सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पुलिस अपराधियों को चिह्निंत कर रही है ताकि घटना के कारण का पता लगाया जा सके. हालांकि अभी तक पीड़ित परिवार की तरफ से प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी गयी है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

देखें वीडियो

बता दें कि बाढ़ थाना इलाके में बाजितपुर रोड स्थित एक मैरिज हॉल के गेट पर शनिवार देर रात शादी समारोह से लौटने के दौरान नवनिर्वाचित मुखिया, एएसआई समेत तीन लोगों को बदमाशों ने गोली मारी थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. इधर गोली लगने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया.

जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. निजी अस्पताल में इलाज के दौरान नवनिर्वाचित मुखिया प्रियरंजन कुमार और एएसआई राजेश कुमार की मौत हो गयी. वहीं, एक अन्य घायल बाबूलाल जिसका इलाज चल रहा था, उसकी भी रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी.

ये भी पढ़ें- पटना सिटी में युवक की गोली मारकर हत्या, शव से बरामद हुई राइफल की तीन गोलियां

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details