बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NMCH में लगेंगे CCTV कैमरे, रखी जाएगी कोरोना मरीजों पर निगरानी - CCTV cameras will be installed in NMCH

नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेसन वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. मरीजों के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.

CCTV cameras will be installed in NMCH
एनएमसीएच में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

By

Published : Mar 30, 2020, 9:56 PM IST

पटना:स्वास्थ्य विभाग नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोरोना वार्ड में तब्दील करते हुए सारी व्यवस्था मुहैया कराने में जुट गया है. अभी फिलहाल, अस्पताल के 50 प्रतिशत वार्डों को आइसोलेसन वार्ड बनाया जाएगा. साथ ही सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. ताकि मरीज की सारी गतिविधि बाहर डिस्प्ले के माध्यम से देखी जा सके.

'इलाज में नहीं होगी कोताही'
इसकी जानकारी देते हुए नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में कोई कोताही नहीं होगी. इसके लिए सारी सुविधा इस अस्पताल में मौजूद है.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:CM नीतीश कुमार ने की बैठक, दिया कोरोना संदिग्धों की ट्रैकिंग निर्देश

एक की हुई है मौत
बता दें भारत सहित पूरे विश्व में कोरोना का कहर जारी है. बात अगर बिहार की हो तो रविवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये. फिलहाल मरीजों को आइसोलेश वार्ड में रखा गया है. अब बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है. वहीं, एक की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details