पटना:स्वास्थ्य विभाग नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को कोरोना वार्ड में तब्दील करते हुए सारी व्यवस्था मुहैया कराने में जुट गया है. अभी फिलहाल, अस्पताल के 50 प्रतिशत वार्डों को आइसोलेसन वार्ड बनाया जाएगा. साथ ही सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. ताकि मरीज की सारी गतिविधि बाहर डिस्प्ले के माध्यम से देखी जा सके.
'इलाज में नहीं होगी कोताही'
इसकी जानकारी देते हुए नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में कोई कोताही नहीं होगी. इसके लिए सारी सुविधा इस अस्पताल में मौजूद है.