बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इंडिगो मैनेजर रूपेश हत्याकांड में पुलिस को मिले अहम सुराग, CCTV में दिखे 2 युवक - बिहार अपराध

इंडिगो मैनेजर रूपेश हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं. पुलिस इन सुरागों के आधार पर काम कर रही है. रूपेश जिस अपार्टमेंट में रहते थे उसमें लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे. इसके चलते वारदात का वीडियो रिकॉर्ड नहीं हो सका. पास के एक अन्य घर में लगे कैमरे में दो युवक भागते दिखे हैं.

DSP rajesh prabhakar
डीएसपी राजेश प्रभाकर

By

Published : Jan 13, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 5:18 PM IST

पटना: इंडिगो मैनेजर रूपेश हत्याकांड की जांच में बिहार पुलिस की टीम लगी है. इस दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग भी मिले हैं. रूपेश जिस अपार्टमेंट में रहते थे उसमें लगे सीसीटीवी कैमरे बंद थे. इसके चलते वारदात का वीडियो रिकॉर्ड नहीं हो सका. पास के एक अन्य घर में लगे कैमरे में दो युवक भागते दिखे हैं.

हत्याकांड की जांच कर रहे डीएसपी राजेश प्रभाकर बुधवार को छानबीन के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे. राजेश प्रभाकर ने कहा "पुलिस की कई टीम जांच में लगी है. जांच से संबंधी बहुत सी बातें हैं जो अभी साझा नहीं की जा सकती. कुछ क्लू मिला है हमलोग उसपर काम कर रहे हैं."

काफी समय से बंद था अपार्टमेंट में लगा कैमरा
शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाइचक के शंकर पथ के कुसुम विला में रहने वाले इंडिगो के मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या मंगलवार को उनके घर के नीचे अपराधियों ने कर दी थी. रूपेश जिस कुसुम विलास अपार्टमेंट में रहते थे उसमें लगे सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े थे. अपार्टमेंट के गार्ड मनोज ने बताया कि जब से यह अपार्टमेंट बना है तब से अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे को चालू ही नहीं किया गया. अगर सीसीटीवी कैमरा चालू रहता तो अपराधियों की पहचान करने में पुलिस को मुश्किल नहीं होती.

देखें रिपोर्ट

रोज शाम 7:15 तक घर लौट आते थे रूपेश
मंगलवार की शाम 7:15 बजे अपराधियों ने रूपेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपार्टमेंट के गार्ड ने बताया कि रूपेश बहुत ही मिलनसार थे. वह गरीबों की मदद करने वाले व्यक्ति थे. वह रोज शाम 7:15 तक एयरपोर्ट से अपनी ड्यूटी खत्म कर घर आ जाते थे.

"जिस समय यह घटना हुई मैं वहां मौजूद नहीं था. मेरे एक दोस्त के रिश्तेदार का निधन हो गया था. मैं दाह संस्कार में शामिल होने गया था. रूपेश की गाड़ी के हॉर्न की आवाज सुन मेरी बेटी गेट खोलने गई थी तब तक अपराधी रूपेश को गोली मारकर भाग निकले थे."- मनोज, अपार्टमेंट का गार्ड

Last Updated : Jan 13, 2021, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details