पटना:राजधानी पटना केमसौढ़ी मेंसीसीटीवी कैमरा (CCTV IN Masaurhi) लगाए जा रहे हैं. मसौढ़ी में कई दिनों से स्कूली छात्राओं की मांग थी कि यहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएं. जिसे अब जाकर जिला प्रशासन ने खुद ही प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा दृष्टि को लेकर चप्पे-चप्पे पर निगरानी करने के लिए सीसीटीवी लगाया जा रहा है. इस बात की जानकारी मिलने पर स्कूल जाने वाली लड़कियां अब खुद को ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही है. वहीं छात्राओं ने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है.
यह भी पढ़ें-सहरसा में दुर्गा पूजा पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के लिए विशेष निगरानी, कई जगह लगे मूविंग CCTV कैमरे
मसौढ़ी में लगाया गया सीसीटीवी कैमरा: इतने दिनों से स्कूली छात्राओं की मांग पर मसौढ़ी में पुलिस प्रशासन और आम जनता के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगाए गये हैं. वहीं कई जगहों पर सीसीटीवी लगाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. ऐसे में एक तरफ जहां मसौढ़ी वासियों को सीसीटीवी कैमरे के लग जाने से राहत महसूस कर रहे हैं. वही स्कूल जाने वाली लड़कियां और बाजार जाने वाली महिलाओं में भी सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा का माहौल हो गया है.
पुलिस अधिकारी ने कहा- सबका सहयोग मिल रहा:मसौढ़ी अनुमंडल में पदस्थापित ट्रेनी आइपीएस वैभव शर्मा ने बताया कि पुलिस-पब्लिक के सहयोग से मसौढ़ी के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके तहत पहले फेज में 4 कैमरे लगाये गये हैं. जिससे मसौढ़ी गांधी मैदान और रेलवे गुमटी चौराहा के पास का इलाका सुरक्षित होगा. बताया जाता है कि सारे सीसीटीवी कैमरे बुलेट प्रूफ है. इसके बाद दूसरे फेज में संगत पर, कर्पूरी चौक, स्टेशन के आसपास और अनुमंडल के पास में दो-दो कैमरे लगाए जाएंगे. उसके साथ साथ सारे सीसीटीवी की मॉनिटरिंग की जाएगी. जहां से जैसे ही कोई खबर मिलेगी वहां पुलिस पहुंचकर तत्काल कार्रवाई करेगी. इससे ज्यादा महिलाओं और लड़कियों को भी फायदा होगा. वहीं गांधी मैदान के आसपास में जो भी असामाजिक लोग मौजूद रहते हैं. वे वहां मौजूद नहीं रहेंगे. इस तरीके से यहां पर अपराधियों पर भी लगाम लगाया जा सकता है. इसके साथ ही शहर में लगातार चोरियों की घटना हो रही है. उसपर भी कमी आएगी.
"पुलिस-पब्लिक के सहयोग से मसौढ़ी के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. इसके तहत पहले फेज में 4 कैमरे लगाये गये हैं. जिससे मसौढ़ी गांधी मैदान और रेलवे गुमटी चौराहा के पास का इलाका सुरक्षित होगा. बताया जाता है कि सारे सीसीटीवी कैमरे बुलेट प्रूफ है. इसके बाद दूसरे फेज में संगत पर, कर्पूरी चौक, स्टेशन के आसपास और अनुमंडल के पास में दो-दो कैमरे लगाए जाएंगे. उसके साथ साथ सारे सीसीटीवी की मॉनिटरिंग की जाएगी"- वैभव शर्मा, ट्रेनी आईपीएस