पटना: साल के अंत तक बिहार विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. चुनाव की संभावनाओं की देखते हुए पटना पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है. दरअसल, पुलिस ने बाहर घूम रहे कुख्यात बदमाश और जेल में बंद पेशेवर आपराधियों पर 'क्राइम कंट्रोल एक्ट' के तहत कार्रवाई करने के जुगत में जुट गई है.
विधानसभा चुनाव से पहले सभी अपराधियों पर लगाया जाएगा CCA- SSP - patna news
पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीते रविवार को पटना जिलाअंतर्गत सभी थानेदारों के साथ एक बैठक की गई थी. बैठक में चुनाव पूर्व सभी बदमाशों पर 'क्राइम कंट्रोल एक्ट' लगाने के निर्देश जारी किये गए.
'कार्रवाई के आदेश किये गए जारी'
इस मामले की जानकारी देते हुए पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पटना के सभी थानों को अपने-अपने इलाके से फरार अपराधियों की लिस्ट बनाने का दिशा निर्देश जारी किया जा चुका है. एसएसपी ने बताया कि कई ऐसे बदमाश भी है, जिनपर बीते साल में चुनाव और पर्व-त्योहार में शांति भंग करने के आरोप हैं. ऐसे सभी बदमासों पर 'क्राइम कंट्रोल एक्ट' के तहत कार्रवाई करने आदेश जारी किये जा चुके हैं. जल्द ही ऐसे सभी बदमाश कानून के सामने होंगे.
'क्राइम मीटिंग में लिया गया फैसला'
एसएसपी ने बताया कि इसको लेकर बीते रविवार को पटना जिले के सभी थानेदारों के साथ एक क्राइम मीटिंग आयोजित की गई थी. मीटिंग में ही इस बात का फैसला लिया गया था. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न कराना हमारे लिए बड़ी जिम्मेवारी है. इसको लेकर पुलिस अभी से ही तैयारी कर रही है. सभी थानेदारों को मतदान केंद्र की स्थिति और सुविधाओं की जानकारी जुटाने के भी निर्देश दिये गए हैं. इसके अलावे इलाके के सभी बदमाशों पर भी पैनी नजर रखते हुए कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किये जा चुके हैं.