बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CBSE 12 वीं का रिजल्ट घोषित, उत्तीर्ण छात्रों में खुशी की लहर

कोरोना संकट के इस दौर में भी इस साल जितने छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दिया था. उनका सामान्य रूप से रिजल्ट आया है. सीबीएसई के 12 वीं के रिजल्ट आने के बाद छात्र- छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों में भी काफी खुशी देखी गई.

पटना
पटना

By

Published : Jul 13, 2020, 8:35 PM IST

पटना: सोमवार को सीबीएसई 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. जिसमे इस वर्ष 88.78 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने बाजी मारी है, जबकि पिछले वर्ष 83.40 फीसदी पास हुए थे. इस बार रिजल्ट 5.38 प्रतिशत बेहतर रहा है. कुल रजिस्टर्ड 12,03,595 छात्रों में से 11,92,961 ने परीक्षा दी थी. जिसमे से कुल 10,59,080 अभ्यर्थियों ने पास किया है. सीबीएसई 12 वीं में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कियों का पास फीसदी लड़कों से 5.96 ज्यादा है.

अभिभावकों ने बच्चों को मिठाइयां खिलाकर जाहिर की खुशी

सीबीएसई बोर्ड ने 12 वीं का रिजल्ट किया घोषित
कोरोना संकट के इस दौर में भी इस साल जितने छात्रों ने बोर्ड की परीक्षा दिया था. उनका सामान्य रूप से रिजल्ट आया है. सीबीएसई के 12 वीं के रिजल्ट आने के बाद छात्र- छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों में भी काफी खुशी देखी गई. इस बार काफी समस्याओं के बीच बच्चों ने एग्जाम दिया था और रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो इंतजार सोमवार को खत्म हुई और सीबीएसई बोर्ड ने 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. छात्रों ने कहा कि हम लोग अपने रिजल्ट से काफी खुश है. वहीं, छात्रों ने कहा कि हम लोग एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

रिजल्ट से काफी खुश है छात्र-छात्रएं
छात्रा सुप्रिया ने बताया कि मुझे सीए करना है. छात्रा ने कहा कि मेरा बैकग्राउंड कॉमर्स है. इसलिए मैं सीए बनना चाहती हूं. छात्रा अनामिका ने बताया कि मुझे इंजीनियरिंग करना है. फिर आईएएस का प्रिपरेशन करना है. वहीं, छात्रा सोनाक्षी ने बताया कि बच्चों को निरंतर पढ़ाई करते रहना चाहिए और जो भी क्लास में पढ़ाया जाए उसका रिवीजन भी करते रहना चाहिए. जिससे बच्चों का रिजल्ट खुद पर खुद अच्छा बनेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details