पटना: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के माध्यम से भ्रष्टाचार पर नियंत्रण करने के लिए पटना जंक्शन का औचक निरीक्षण किया गया. इस औचक निरीक्षण के बाद से लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. बता दें कि स्टेशन डायरेक्टर से लेकर किसी को भी अंदाजा नहीं था कि पटना जंक्शन पर सीबीआई की टीम अचानक पहुंचकर छानबीन शुरू कर देगी.
इसे भी पढ़ें:CM के आदेश पर मद्य निषेध विभाग की टीम लगातार शराब माफियाओं पर कस रही शिकंजा- कृष्ण पासवान
10 घंटे तक चली जांच
सीबीआई की टीम पटना जंक्शन पर प्लेटफॉर्म 1 से लेकर 10 तक जांच-पड़ताल की. यह निरीक्षण करीब 10 घंटे तक चला. जंक्शन के दोनों परिसरों महावीर मंदिर और करबिगहिया के तरफ से सीबीआई और विजिलेंस की टीम मौजूद रही. इस दौरान टिकट काउंटर, प्लेटफार्म, आवंटित इंस्टॉल, वेटिंग रूम, रिटायरिंग रूम, कैंटीन और वेंडरों के स्टॉल तक की जांच की गई.
सीबीआई की टीम ने की जांच. ये भी पढ़ें:ग्राउंड रिपोर्ट: PMCH में मरीजों के खाने के पड़े लाले
30 विभागों के परिसरों में जांच
सूत्रों की मानें तो सीबीआई ने रेलवे के कई दस्तावेज लिए हैं. जिसका सीबीआई अध्ययन करेगी. जिसके बाद यह तस्वीर साफ हो पाएगी कि विज्ञापनों को कॉट्रेक्ट, डिस्प्ले और वेंडरों से जुड़े लाइसेंस में कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं है. चेकिंग का यह उद्देश्य केंद्र सरकार के दफ्तरों में गड़बड़ी या भ्रष्टाचार का जांच करना है. दरअसल सीबीआई ने शुक्रवार को एक साथ 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 30 विभागों के परिसरों में जांच की है.