पटना/रांचीः सीबीआई की विशेष अदालत (CBI Special Court) में लालू यादव से जुड़े चारा घोटाला मामला (Fodder Scam Case) में बहस पूरी हो गयी है. अब इस मामले में 15 फरवरी को कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. सीबीआई की विशेष अदालत में आखिरी आरोपी डॉ. शैलेश कुमार के द्वारा आज फाइनल बहस पूरी कर ली गयी. सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया है. 15 फरवरी को फैसला सुनाया जाएगा. इसको लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) समेत 110 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी, जो चारा घोटाला का सबसे बड़ा मामला है.
इसे भी पढ़ें- चाचा नीतीश को महागठबंधन में बुलाएंगे? तेजप्रताप- हम एकदम से तो खुलकर सामने नहीं न आएंगे, लेकिन..
लालू प्रसाद यादव से जुड़े चारा घोटाला मामले में एक बार फिर से लालू प्रसाद यादव की धड़कन तेज हो गयी है. डोरंडा कोषागार आरसी 47A/96 मामले में शनिवार को बहस पूरी हो गयी है. सीबीआई की विशेष अदालत एसके शशि की अदालत में आखिरी आरोपी डॉ. शैलेश कुमार के द्वारा आज फाइनल बहस आज पूरी की गयी. जिसके बाद सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित रख लिया. जिसके बाद अदालत ने फैसले की तारीख मुकर्रर कर दी है. आगामी 15 फरवरी को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट द्वारा फैसला सुनाया जाएगा.
चारा घोटाले के सबसे बड़े डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े मामले में लालू प्रसाद यादव, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, डॉ. आरके राणा, पीएसी के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत, डॉ. केएम प्रसाद, डॉ. गौरी शंकर प्रसाद समेत 99 आरोपी मुकदमा का सामना कर रहे हैं. सीबीआई ने प्रारंभ में 170 लोगों को आरोपी बनाया था. लालू समेत 147 आरोपियों के खिलाफ आरोप गठित किया गया था. सुनवाई के दौरान अब तक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्र समेत 55 आरोपियों का निधन हो चुका है.