फरीदाबाद/पटना:सुशांत केस पर पिता केके सिंह से पूछताछ करने सीबीआई फरीदाबाद पहुंची है. यहां उनके पिता केके सिंह और बहन का बयान दर्ज किया जाएगा.
- सुशांत सिंह के पिता और बहन से सीबीआई करेगी आज पूछताछ
- फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह के घर पर हैं सुशांत सिंह के पिता
- सीबीआई फरीदाबाद पहुंचकर सुशांत सिंह के पिता और बहन का करेंगे बयान दर्ज
- रिया चक्रवर्ती और उनके भाई से ED लगातार कर रही है पूछताछ
- अनिल कुमार यादव है जांच अधिकारी है इस पूरे केस के
- सीबीआई के साथ वह भी केके सिंह से पूछताछ करने के लिए पहुंचेंगे.