पटनाः सीबीआई की विशेष टीम ने सृजन घोटाला के मुख्य आरोपी सतीश कुमार झा के भागलपुर स्थित फ्लैट पर इश्तेहार चस्पाया. सोमवार को पुलिस भागलपुर में जीरोमाइल थाना क्षेत्र में मौजूद अंग विहार अपार्टमेंट के ए-ब्लॉक फ्लैट नंबर 101 (CBI Pasted Notice at Srijan Scam Accused Home) पहुंची. जब जांच टीम पहुंची, तो उस समय फ्लैट में ताला बंद था. टीम ने अगल-बगल के लोगों से भी थोड़ी बहुत पूछताछ की. उसके बाद फ्लैट पर इश्तेहार चस्पा दिया.
यह भी पढ़ें- सृजन घोटाले की जांच में तेजी से 'तीसरे मोर्चे की मुहिम' को झटका, चढ़ा सियासी पारा
इश्तेहार में लिखा है कि सतीश कुमार झा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है. वह इसके बाद से लगातार फरार चल रहा है. सतीश कुमार झा सृजन सहकारिता सहयोग समिति का एकाउंटेंट था और इस संस्थान का ऑडिट करने वाली टीम में भी था. उसे इसके खातों में हुए लेनदेन के बारे में काफी सही जानकारी भी है. इससे निकलने वाली अवैध राशि कहां-कहां किन लोगों तक पहुंची, इसके बारे में वह काफी विस्तार से जानता है. इस वजह से सीबीआई काफी समय से उसकी तलाश में जुटी हुई है. अगर इस इश्तेहार के बाद भी वह हाजिर नहीं होता है, तो सीबीआई उसकी कुर्की जब्ती करने से संबंधित कार्रवाई भी कर सकती है. मिल रही जानकारी के अनुसार, इस अंग विहार अपार्टमेंट में सृजन के कई घोटालेबाजों के भी फ्लैट मौजूद हैं.
इश्तेहार के मुताबिक सतीश कुमार झा को जल्द हाजिर होने की हिदायत दी गई है. गौरतलब है कि इससे पहले सीबीआई की विशेष अदालत ने सृजन मामले में सतीश कुमार झा समेत करीब दर्जनभर आरोपियों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था. इसमें अधिकांश आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. परंतु सतीश इसके बाद से लगातार फरार चल रहा है. उनकी तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी भी हो चुकी है. इन फ्लैटों के मालिकों पर भी कभी भी कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल सीबीआई और ईडी इससे जुड़े पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुटी हुई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP