बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'दिशा हत्याकांड से जोड़कर CBI कर सकती है सुशांत केस की जांच, हो सकती है गिरफ्तारियां'

अधिवक्ता सत्यव्रत वर्मा की माने तो सीबीआई केस की शुरू से अलग तरीके से अनुसंधान करती है. सीबीआई सुशांत मामले को दिशा हत्याकांड मामले से भी जोड़ कर देख सकती है. इस मामले में जल्द ही कुछ गिरफ्तारियां हो सकती है.

पटना
पटना

By

Published : Aug 7, 2020, 9:17 PM IST

पटना: दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह केस मामले में लगातार नए मोड़ आते जा रहे हैं. बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस के बीच जारी गतिरोध के बीच अब सुशांत केस जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया है.

इधर, सीबीआई ने भी मामले की तहकीकात के लिए खास टीम का गठन करके जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है. मुंबई में जांच के दौरान बिहार पुलिस ने भी कई अहम साक्ष्य जुटाए हैं. केस जानकारों की माने तो अब सीबीआई पहले बिहार पुलिस की ओर से जांच किये गए तामाम सबूत को अपने कब्जे में लेगी, जिसके बाद जांच के दायरे को और भी व्यापक बनाएगी.

'संभव है कुछ गिरफ्तारियां'
कानून के जानकार अधिवक्ता सत्यव्रत वर्मा का कहना है कि सुशांत सिंह के मर्डर मिस्ट्री केस की गुत्थी सुलझाने के लिए अब यह मामला सीबीआई को सौंपा गया है. मुबई में जांच के दौरान बिहार पुलिस ने भी कई अहम सुराग हासिल किये हैं. जांच के नतीजी को बिहार पुलिस की टीम जल्द ही सीबीआई को सौंप सकती हैं. उन्होंने आगे कहा कि संभव हो कि इस केस में जल्द ही कुछ गिरफ्तारियां भी हो.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'हत्या से जुड़ी साजिश की सच्चाई होगी उजागर'
अधिवक्ता सत्यव्रत वर्मा की माने तो सीबीआई केस की शुरू से अलग तरीके से अनुसंधान करती है. सीबीआई सुशांत मामले को दिशा हत्याकांड मामले से भी जोड़ कर देख सकती है. उन्होंने कहा कि जब सीबीआई जांच करेगी तो परत-दर-परत केस की कड़ी सुलझती जाएगी. कई बड़े नामदार चेहरे भी पकड़े जा सकते हैं. अगर सीबीआई इस केस में गिरफ्तारी करती है तो, ऐसी स्थिति में सीबीआई को 90 दिन के अंदर सीबीआई कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करना होगा.

क्या है मामला?
गौरतलब है कि बीते दिनों सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना एफआईआर दर्ज कराते हुए अभिनेत्री रिया पर कई आरोप लगाए थे. उनमें एक आरोप पैसों की लेनदेन का भी था. उनका दावा था कि सुशांत के अकाउंट में 17 करोड़ थे जिसमें से 15 करोड़ रुपए गायब हैं. इस वजह से मनी लॉन्डरिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले की जांच कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details