बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: सुशांत सिंह मामले में CBI जांच को मिली मंजूरी, लोजपा कार्यकर्ताओं ने जाहिर की खुशी - लोजपा कार्यकर्ता

सुप्रीम कोर्ट की ओर से जांच की मंजूरी मिलने के बाद आज पूरा देश खुशी मना रहा है. इसी कड़ी में पटना के कारगिल चौक पर लोजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े और वाद्य यंत्र बजाकर अपनी खुशी जाहिर की. वहीं इस दौरान लोजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर लगाया और सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है.

पटना
पटना

By

Published : Aug 19, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 1:09 PM IST

पटना:सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की मंजूरी दे दी है. जिसके बाद देशभर के युवाओं में खुशी देखी जा रही है. इसी कड़ी में राजधानी पटना के कारगिल चौक पर लोजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की. पटना के कारगिल चौक पर लोजपा कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और पटाखे फोड़ कर अपनी खुशी जाहिर की.

देखें पूरी रिपोर्ट

एसआईटी की बैठक शुरू
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट की ओर से जांच की मंजूरी मिलने के बाद सीबीआई मुख्यालय में विशेष जांच दल यानी एसआईटी की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में सीबीआई के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आगे किस तरह से इस मामले में जांच की जाएगी. इसको लेकर सीबीआई कार्यालय में यह बैठक आयोजित की गई है.

सुशांत को मिलेगा न्याय
ईटीवी भारत से बात करते हुए लोजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि सीबीआई जांच की मांग लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने की थी. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने आज मुहर लगा दी है. इससे लोक जनशक्ति पार्टी की जीत हुई है. वहीं कार्यकर्ताओं ने बताया कि न्यायपालिका पर और ज्यादा देश के लोगों का भरोसा बढ़ा है. अब सुप्रीम कोर्ट के इस पहल के बाद सुशांत और उसके परिवार को न्याय मिल सकेगा.

Last Updated : Sep 19, 2020, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details