पटना:सुशांत सिंह राजपूत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंप दी है. कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से सीबीआई को सहयोग करने और सभी संबंधित दस्तावेज मुहैया कराने का आदेश जारी कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि आगे कोई भी एफआईआर इस मामले में दर्ज हुई तो उसे सीबीआई ही देखेगी. कोर्ट ने यह भी कहा कि बिहार को एफआइआर दर्ज करने का अधिकार है. जैसे ही सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया है. पटना के युवाओं में काफी खुशी देखने को मिली.
पटना: सुशांत मामले की जांच CBI को सौंपने पर युवाओं ने जताई खुशी - SSR murder case
युवाओं ने कहा कि शुरू से ही सुशांत सिंह हत्या मामले की जांच सीबीआई करे, इसके लिए प्रदर्शन करते आ रहे हैं. अब लग रहा है कि बिहार के लाल को न्याय मिलेगा.
जब से सुशांत सिंह राजपूत के मौत का मामला सामने आया है. तभी से बिहार में युवा लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. उनका साफ तौर पर कहना था कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की जांच सीबीआई को करना चाहिए. आखिरकार सुप्रीम कोर्ट ने भी आदेश दे दिया. जिसके बाद के युवा काफी उत्साहित नजर आए और गुलाल लगाकर एक-दूसरे को खुशी जाहिर की. युवाओं का साफ तौर पर कहना है कि अब सुशांत सिंह राजपूत के मामले में पूरा खुलासा होगा और निष्पक्ष जांच भी होगा.
युवा वर्ग खुश
उत्साहित युवाओं ने कहा कि शुरू से ही सुशांत सिंह हत्या मामले की जांच सीबीआई करे, इसके लिए प्रदर्शन करते आ रहे हैं. अब लग रहा है कि बिहार के लाल को न्याय मिलेगा. काफी दिनों से हम लोगों को यह उम्मीद थी कि एक ना एक दिन सुशांत सिंह राजपूत का मामला सीबीआई को सौंपा जाएगा और वह दिन आ गया. जिसको लेकर हम लोग काफी उत्साहित हैं और एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं.