बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सृजन घोटाला: CBI ने सीनियर IAS के खिलाफ किया चार्जशीट दायर - scam scam in Bhagalpur

वीरेंद्र यादव भागलपुर के जिला अधिकारी रह चुके हैं. उस दौरान उनपर वित्तीय अनियमितता का आरोप भी लग चुका है. वीरेंद्र यादव के तार सृजन से जुड़े हैं

पटना
पटना

By

Published : Jan 8, 2020, 9:18 PM IST

पटना: सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने बिहार के एक सीनियर आईएएस अधिकारी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इस घोटाले में कई अधिकारियों के नाम शामिल है. सभी आरोपी अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. सीबीआई ने एक सीनियर आईएएस अधिकारी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. सीबीआई ने 2004 बैच के आईएएस अधिकारी वीरेंद्र यादव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. इससे प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें: स्टेट बैंक में जांच करने पहुंची RBI की टीम, करोड़ो रुपये के गड़बड़ी की आशंका

सीनियर IAS के ऊपर कार्रवाई
बता दें कि वीरेंद्र यादव भागलपुर के जिला अधिकारी रह चुके हैं. उस दौरान उनपर वित्तीय अनियमितता का आरोप भी लग चुका है. वीरेंद्र यादव के तार सृजन से जुड़े हैं. उनपर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगा है. वहीं, वीरेंद्र यादव वर्तमान में पिछड़ा वर्ग आयोग में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details