पटना: सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने बिहार के एक सीनियर आईएएस अधिकारी के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. इस घोटाले में कई अधिकारियों के नाम शामिल है. सभी आरोपी अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. सीबीआई ने एक सीनियर आईएएस अधिकारी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. सीबीआई ने 2004 बैच के आईएएस अधिकारी वीरेंद्र यादव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. इससे प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.