बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: GPO में करोड़ों की अवैध निकासी मामले में 5 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज - GPO fraud

जीपीओ कार्यालय में घंटों चली छापेमारी के बाद इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. जीपीओ के सरकारी खजाने से करीब दो करोड़ रुपए से ज्यादा अवैध रूप से निकासी मामले में यह कार्रवाई हुई है.

जीपीओ कार्यालय

By

Published : Oct 11, 2019, 8:07 PM IST

पटना:जीपीओ में फर्जीवाड़े के मामले को लेकर सीबीआई ने शुक्रवार को डीपीओ कार्यालय के 5 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. करोड़ों रुपए की अवैध निकासी को लेकर सीबीआई ने यह कार्रवाई की है. दरअसल जीपीओ के सरकारी खजाने से करीब दो करोड़ रुपए से ज्यादा अवैध रूप से निकासी मामले मे यह कार्रवाई हुई है.

जीपीओ कार्यालय में घंटों चली छापेमारी
जीपीओ कार्यालय में घंटों चली छापेमारी के बाद इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. आंतरिक जांच में मिले साक्ष्य के आधार पर जीपीओ के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल एम ई हक ने सीबीआई को पत्र लिखकर इस पूरे मामले की जांच करने का अनुरोध किया था. उसके बाद से सीबीआई इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी. इसी कड़ी में शुक्रवार को पटना के जीपीओ कार्यालय में पहुंची सीबीआई ने कार्यालय में कार्यरत 5 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है.

जीपीओ में फर्जीवाड़ा मामले पर रिपोर्ट

इन लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया मामला
सीबीआई ने मुन्ना कुमार, राजेश कुमार शर्मा, सुजय तिवारी, आदित्य कुमार सिंह और सुधीर कुमार के खिलाफ धारा 120 बी, 409, 420, 467, 468, 471, 477ए और आईपीसी सेक्शन 13 (2), 13(a)1 के तहत इन सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details