बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Budget Session: ईडी-CBI पर रोक लगाने वाले कानून की RJD ने उठाई मांग, बीजेपी बोली- जरूरत पड़ी तो सेना भी बुलाएंगे - CBI ED Raid Effect

होली की लंबी छुट्टी के बाद आज से विधानमंडल के बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. सीबीआई और ईडी की लालू परिवार पर छापेमारी का असर बजट सत्र की कार्यवाही पर भी दिखने लगा है. छापेमारी के विरोध में सदन में कानून बनाने की मांग उठाई गई तो वहीं बीजेपी ने भी तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर दी.

होली की लंबी छुट्टी के बाद विधानसभा की कार्यवाही आज
होली की लंबी छुट्टी के बाद विधानसभा की कार्यवाही आज

By

Published : Mar 13, 2023, 8:02 AM IST

Updated : Mar 13, 2023, 11:47 AM IST

पटना: होली की लंबी छुट्टी के बाद आज से बिहार विधानमंडल की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है. आज से विभागीय बजट पर भी चर्चा होगी. आज शिक्षा विभाग के बजट पर चर्चा होगी. जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य भाग लेंगे और फिर सरकार के तरफ से उत्तर होगा, लेकिन सदन की कार्यवाही पर लालू परिवार के यहां ईडी और सीबीआई के छापे का असर दिखने लगा है. इस पर सदन में कार्यवाही की शुरूआत हंगामे के साथ हुई.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव को इस्तीफा देने के लिए कहें नीतीश' आरसीपी व रेनू कुशवाहा ने एक साथ साधा निशाना

ईडी सीबीआई पर रोक लगाने वाले कानून की मांग: वहीं बिहार में चल रही ईडी और सीबीआई की छापेमारी पर रोक लगाने वाले कानून की मांग आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र की तरफ से की गई. इसपर हरिभूषण ठाकुर बचौल ने भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार मजबूत है भ्रष्टाचारियों को पकड़ने के लिए जरूरत पड़ी तो सेना भी बुलाया जाएगा.

हंगामे की भेंट चढ़ सकता है प्रश्नकाल: विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. आज प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री के विभाग गृह विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, सामान्य प्रशासन, निर्वाचन विभाग के प्रश्नों का उत्तर होगा ही साथ ही वित्त विभाग, वाणिज्य कर विभाग, गन्ना उद्योग विभाग , सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, उद्योग विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, आई टी विभागों के प्रश्नों को सदस्य पूछेंगे और उसका संबंधित विभागों के मंत्री या फिर प्रभारी मंत्री जवाब देंगे.


शून्यकाल और ध्यानाकर्षण: प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल होगा जिसमें सदस्य तत्कालिक विषय को उठाएंगे और फिर ध्यानाकर्षण में सरकार की तरफ से सदस्यों के प्रश्नों का विस्तृत उत्तर दिया जाएगा. दूसरे हाफ़ में विभागीय बजट पर आज से चर्चा शुरू होगी. आज शिक्षा विभाग, संसदीय कार्य विभान, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, आईटी और श्रम संसाधन विभाग के बजट सदन में लाए जाएंगे और चर्चा के बाद सरकार के तरफ से उत्तर होगा.



ED-CBI के छापे का सदन की कार्यवाही पर असर: बिहार विधानसभा की कार्यवाही 6 मार्च के बाद नहीं हुई है. होली के कारण 7 मार्च और 10 मार्च को भी छुट्टी कर दिया गया इसलिए अब 6 दिनों के बाद फिर से बजट सत्र की कार्यवाही शुरू हो रही है. विपक्ष की ओर से कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश होगी. वहीं लालू परिवार पर ईडी और सीबीआई की हुई छापेमारी को लेकर आरजेडी और सत्तापक्ष के सदस्यों के तरफ से भी बीजेपी पर निशाना साधा जाएगा. ऐसे में सदन की कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार हैं.

क्या है रेड का मामला: जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में ED की टीम ने शुक्रवार को छापामारा था जिसमें ईडी की ओर से दावा किया गया था कि लालू परिवार से संबंधित 24 ठिकानों पर छापेमारी में 1 करोड़ रुपए कैश, डेढ़ किलो सोना, 540 ग्राम सोने का बुलियन समेत 600 करोड़ के बेनामी लेन-देन का पता चला है. इस मामले में बिहार में सियासत भी गर्म है. बीजेपी लगातार अटैकिंग मोड में है. विधानसभा की कार्यवाही में बीजेपी इस मुद्दे को और तूल देने वाली है.

Last Updated : Mar 13, 2023, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details