पटनाःबिहार वेटरनरी कॉलेज पटना में कैट शो 2022 (Cat Show 2022) का आयोजन किया गया. जहां बड़ी संख्या में कैट लवर्स (patna Cat Lovers) अपने कैट को लेकर वेटरनरी कॉलेज कैंपस पहुंचे. इस दौरान शो में बिल्लियों ने रैंप पर कैटवॉक भी किया. अपने बिल्लियों को लेकर पहुंचे लोगों को इस बात की जानाकरी भी दी गई कि वो अपने पालतू जानवरों की देखभाल कैसे करें.
ये भी पढ़ेंःपटना: पालतू जानवरों को ठंड के मौसम में होती है कई बीमारियां, उचित देखभाल की है जरूरत
शो में आए कैट लवर्स का कहना है कि राजधानी पटना में इस तरह का आयोजन होना जरूरी है और ऐसे आयोजनों से हमें काफी फायदा होता है. हम किस तरह से अपने बिल्लियों की देखभाल करें इसकी जानकारी भी इस कैट शो में मिली है. अपने कैट को इस शो में लेकर आने से हमे काफी खुशी है.
राजा बाजार पटना से आईं शिरीन कहती हैं- बिल्ली को पालने से घर में सुख समृद्धि आती है. यही सोचकर हम ने 5 साल से बिल्ली पाल रखी है. समय-समय पर इस तरह के आयोजन से हमें काफी खुशी होती है और इस कैट शो में कई जानकारी मिली है. अब अपने कैट की हम और अच्छी तरीके से देखभाल कर पाएंगे.