बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: CAT ने किया चीन के खिलाफ प्रदर्शन, चीनी भारत छोड़ों का दिया नारा - Chinese leave india

पटना में कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने चीनी भारत छोड़ों का नारा दिया.

पटना: CAT ने किया चीन के खिलाफ प्रदर्शन, चीनी भारत छोड़ों का दिया नारा
पटना: CAT ने किया चीन के खिलाफ प्रदर्शन, चीनी भारत छोड़ों का दिया नारा

By

Published : Aug 9, 2020, 7:20 PM IST

पटना:चीन और भारत के विवाद के बाद पूरे देश के व्यवसाई संघ ने चीनी सामान का लगातार विरोध करना शुरू कर दिया है. इसके बाद अब कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने पटना के कारगिल चौक पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर चीनी भारत छोड़ो का नारा दिया.

बता दें कि कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स, जो भारत की व्यवसाई संस्था है. उसने चीनी सामान के विरोध के साथ-साथ अब चीनी भारत छोड़ो का भी नारा देना शुरू कर दिया है.

कैट के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार समेत पूरे देश में 9 अगस्त को महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो का आंदोलन शुरू किया था और यह आंदोलन सफल हुआ था. उसी तरह आज ही दिन में भारतीय सामान हमारा अभियान के नारे के साथ ‘चीनी भारत छोड़ो' अभियान की शुरुआत की गई है.

चीन को हुआ है भारी नुकसान
कैट के महासचिव कमल नोपानी ने कहा कि हम लोग लगातार चीनी सामान का बहिष्कार करते रहे हैं और करते रहेंगे. साथ-साथ अब चीनी भारत छोड़ो का आह्वान किया है. बिहार कैट अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि चीनी सामान के बहिष्कार से चीन को भारी नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details