पटनाः बिहार केपटना एयरपोर्टपर आज से कैट-वन अप्रोच लाइट लगाना शुरू किया जाएगा. अब पटना एयरपोर्ट पर कुहासे में भी विमान की लैंडिंग आसान से होगी और विमान को डायवर्ट नहीं किया जाएगा. इसको लेकर ही यह तैयारी की जा रही है. आपको बता दे की पटना एयरपोर्ट से अभी भी विभिन्न शहरों के लिए 52 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जाता है. जाड़े के महिने में सुबह और और शाम के समय विमान लैंडिंग में कोहरे के कारण दिक्कत होती थी अब वो समस्या नहीं होगी.
ये भी पढ़ेंःPatna Airport: पटना एयरपोर्ट से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान, चंडीगढ़-कोलकाता के लिए भी विमान सेवा की शुरुआत
नगर निगम को साफ सफाई की जिम्मेवारीःपटना एयरपोर्ट के आसपास जो बड़े पेड़ है उसका छटाई भी की जाएगी. इसको लेकर भी निर्णय लिए गए है. विमान पर्यावरण प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया है की पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट का ठीक से परिचालन हो इसको लेकर ये सब करना जरूरी है पटना एयरपोर्ट पर आवारा कुत्तों को पकड़ने का जिम्मेवारी नगर निगम को दी गई है और इसको लेकर नगर निगम सप्ताह में दो दिन अभियान चलाएगा साथ ही बाहरी परिसर के साफ सफाई पर भी ध्यान रखेगा.
यात्री सुविधा के लिए किए जा रहे कार्यः पटना एयरपोर्ट के निदेशक अंचल प्रकाश ने बताया कि प्रबंधन समिति के बैठक में ये निर्णय लिए गए है यात्री सुविधा को लेकर भी कई निर्णय लिए गए है पानी की व्यवस्था से लेकर टैक्सी संचालन को लेकर भी बात की गई है स्थानीय प्रशासन के लोग भी एयरपोर्ट प्रशासन को मदद कर रहे हैं. कुल मिलाकर पटना एयरपोर्ट पर विमानों का ठीक ढंग से परिचालन हो सके और सुरक्षा व्यवस्था से लेकर यात्री सुविधा ठीक से लागू हो, इसको लेकर ही एयरपोर्ट पर्यावरण प्रबंधन समिति का यह प्रयास है. जो की हमलोग करने जा रहे हैं.
"यात्री सुविधा को लेकर कई निर्णय लिए गए हैं, सुरक्षा व्यवस्था, पानी की व्यवस्था से लेकर टैक्सी संचालन तक को बेहतर किया जाएगा. पटना एयरपोर्ट पर विमानों का ठीक ढंग से परिचालन हो इसके लिए हमलोग प्रयासरत हैं"- अंचल प्रकाश, निदेशक, पटना एयरपोर्ट