पटना: बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद आज शुक्रवार 13 अक्टूबर को जदयू कार्यालय में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की ओर से अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जो काम करते हैं पूरे देश में उसकी चर्चा होने लगती है. ललन सिंह ने जेपी नड्डा के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा, क्षेत्रीय पार्टी समाप्त करने का सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Caste Survey: मुसलमानों के लिए अलग से आरक्षण की मांग, जानें किन-किन राज्यों में है यह व्यवस्था
"जातीय गणना की मांग अब पूरे देश में होने लगी है. 2024 चुनाव का एजेंडा भी तय हो गया है. जातीय गणना अब कमंडल पर भारी पड़ रहा है. नीतीश कुमार बीजेपी को 2024 में सत्ता से बाहर कर देंगे."- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू
नीतीश कुमार के समर्थन में नारा लगायाः ललन सिंह ने कार्यक्रम में ऐलान किया कि 1 नवंबर से 7 नवंबर के बीच इसी तरह का अभिनंदन कार्यक्रम सभी जिला में आयोजित होगा. जदयू कार्यालय में आयोजित जातीय गणना अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया गया. कार्यक्रम में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पहुंचे हुए थे और लगातार नीतीश कुमार के समर्थन में नारा लगा रहे थे.
जातीय गणना की पूरे देश में हो रही चर्चाः ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार जो भी काम करते हैं, जो भी योजना लाते हैं उसकी चर्चा पूरे देश में होने लगती है. केंद्र सरकार उस योजना को अपनाने लगती है. आज जातीय गणना की चर्चा पूरे देश में हो रही है कई राज्यों में इसकी मांग होने लगी है. विधानसभा से भी कई जगह पास कर दिया गया है. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश सब जगह मांग हो रही है. नीतीश कुमार ने 2024 का एजेंडा तय कर दिया है भारतीय जनता पार्टी का जो कमंडल है वह दब गया और जातीय गणना आगे हो गया है.
2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देंगेः ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी में बेचैनी साफ दिख रहा है क्योंकि नीतीश कुमार ने विपक्षी दलों को एकजुट कर दिया है. ललन सिंह ने जेपी नड्डा के हाल में पटना में हुए कार्यक्रम में दिए बयान पर निशाना साधा. ललन सिंह ने कहा जेपी नड्डा के क्षेत्रीय दलों को समाप्त करने की मंसूबा मुंगेरी लाल के हसीन सपना जैसा है जो कभी पूरा नहीं होने वाला है. नीतीश कुमार ही 2024 में बीजेपी को सत्ता से बाहर कर देंगे.
कौन किसके कंधा पर चढ़ा थाः जेपी नड्डा के उस बयान पर कि आप नीतीश कुमार को कंधा पर चढ़ने नहीं देंगे, ललन सिंह ने कहा कि 2005 से हमेशा जदयू के अधिक सीट विधानसभा में रहे हैं. 2005 में 88 सीट जदयू के थे 55 सीट बीजेपी के. 2010 में 115 सीट जदयू के थे और 91 बीजेपी के. 2017 में जब फिर से एनडीए में नीतीश कुमार गए तो 71 सीट जदयू के थे और 53 सीट बीजेपी के. कौन किसके कंधा पर चढ़ा था इसी से पता चलता है.