पटना: बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद सियासी बवाल मचा हुआ है. अब जदयू के नेता भी इसके सही होने पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने जातीय जनगणना में तेली समाज की आबादी कम दिखाये जाने पर नाराजगी जताई थी. इसको लेकर 8 अक्टूबर को पटना में तेली समाज की बैठक भी बुलाई है. जदयू सांसद के इस कदम पर मंत्री संजय झा ने बड़ा बयान दिया है.
इसे भी पढ़ेंः Caste Census Report: जदयू के सांसद और महासचिव ने जाति गणना के आंकड़ों को बताया गलत, नीतीश के सामने रखी ये मांग
"जहां से आए थे सुनील कुमार पिंटू वहीं जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसलिए इस तरह का बयान दे रहे हैं. भाजपा में जाना चाहते हैं, सो वहीं से गाइड हो रहे हैं."- संजय झा, जल संसाधन मंत्री
जदयू सांसद को नीतीश के करीबी मंत्री ने दी सलाहः जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि जहां से गाइड हो रहे हैं वहीं से जातीय गणना का सर्वे कर लें. जब जनगणना होगी तो उसमें कास्ट का कॉलम भी जुड़वा दें और जब रिपोर्ट आ जाएगी तो मिला लेंगे क्या सही है क्या गलत. बता दें कि जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने तेली समाज के जातीय आंकड़ों पर सवाल खड़ा किया था. जातीय गणना की रिपोर्ट को खारिज किया था. सुनील कुमार पिंटू ने कहा था कि वह अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भी देंगे, लेकिन उससे पहले सभी जिले से तेली समाज के लोगों से राय ले लेंगे.
जातीय गणना के आंकड़ों पर प्रश्न चिह्नः जातीय गणना 2 अक्टूबर को जारी हुआ था. उसके बाद से बीजेपी और एनडीए के कई नेताओं ने आपत्ति दर्ज जतायी है. मुख्यमंत्री ने विधानसभा के 9 दलों की बैठक भी की थी और उसमें भी सभी दलों की ओर से सवाल खड़े किए गए थे. जीतन राम मांझी की ओर से मुसहर जाति को कम दिखाने का आरोप लगाया गया था. वहीं भाजपा की ओर से जातीय गणना के आंकड़ों को त्रुटि पूर्ण बताया गया. उपेंद्र कुशवाहा ने भी आंकड़ों को सही नहीं बताया था. चिराग पासवान ने भी चुनावी लाभ लेने के लिए कई जातियों के आंकड़े कम दिखाने की बात कही थी.
जातीय गणना रिपोर्ट पर प्रमुख नेताओं के बयान:
"जातीय सर्वे की शुद्धता निष्पक्षता की जांच कराई जाए. ओबीसी की संख्या कम और धर्म जाति विशेष की आबादी ज्यादा दर्ज कराई गई. 36 फीसदी अति पिछड़ाओं के लिए गद्दी छोड़ें नीतीश और तेजस्वी."- सुशील मोदी, BJP
"जातीय गणना की रिपोर्ट फर्जी है. हमसे जाति के बारे में पूछा तक नहीं गया."- उपेंद्र कुशवाहा, RLJD