पटना(बाढ़): बाढ़ प्रखंड में स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में एक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया. फिलहाल बैंक प्रबंधक ने एसबीआई की शाखा को पूरी तरीके से सील कर सैनिटाइज का काम शुरू कर दिया है.
बाढ़: SBI मेन ब्रांच के कैशियर कोरोना पॉजिटिव, बैंक सील कर किया जा रहा सैनिटाइज - एसबीआई की मुख्य शाखा
बिहार में कोरोना वायरस का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना के बाढ़ के एसबीआई मेन ब्रांच में एक बैंक कर्मी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. इसको लेकर फिलहाल बैंक को सील कर दिया गया है.
![बाढ़: SBI मेन ब्रांच के कैशियर कोरोना पॉजिटिव, बैंक सील कर किया जा रहा सैनिटाइज barh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-05:36:15:1595419575-bh-pat-barh-01-corona-bank-special-bh10038-22072020165943-2207f-1595417383-126.jpg)
barh
बता दें कि बाढ़ में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मिलना जारी है. इस बीच बैंक भी अछूता नहीं रहा है. बैंक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद फिलहाल बैंक को बंद रखा गया है.
बैंक गार्ड ने दी जानकारी
बैंक के गार्ड बताया कि बैंक में काम करने वाले कैशियर की कोरोना जांच करवाई गई. जिसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बैंक को सैनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फिलहाल अगले आदेश तक बैंक को पूरी तरह से बंद रखने का निर्देश जारी कर दिया गया है.