पटना: राजधानी पटना (Patna news) समेत बिहार में आपराधिक वारदातों में लगातार वृद्धि हो रही है. चाहे वह हत्या, लूट, अपहरण जैसे मामले क्यों ना हों. राजधानी पटना सहित बिहार के बड़े शहरों के ज्वेलरी शॉप अपराधियों का सॉफ्ट टारगेट बन गया है. यहां आसानी से अब हथियारबंद अपराधी घटना को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं. पुलिस महीनों बाद भी मामले का अनुसंधान करने में विफल रह जाती है.
यह भी पढ़ें- हाईवे के लुटेरों पर शिकंजा, लूट की वारदात से पहले पुलिस ने 4 को दबोचा
राजधानी पटना की बात करें तो पिछले 2 सालों में 10 बड़ी ज्वेलरी शॉप लूटकांड की वारदातों को अपराधियों ने अंजाम दिया है. साल 2021 में अब तक पटना जिले में अलग-अलग जगह पर अपराधियों ने पांच बड़े ज्वेलरी शॉप को लुटेरों ने अपना शिकार बनाया है.
पटना जिले के बिहटा में 10 अगस्त को अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाया था. भागने के क्रम में दुकानदार के विरोध करने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं 3 सितंबर को हथियार से लैस अपराधियों ने पटना के शास्त्री नगर थाना के तहत शिवपुरी इलाके में महावीर ज्वेलर्स में घुसकर पिस्टल के दिखाकर तीन लाख की ज्वेलरी और कैश की लूट को अंजाम दिया था.
इस मामले का पुलिस ने 2 दिन पहले उद्भेदन कर दिया है. इस घटना में शामिल 4 छात्रों को, जो कि पटना में रहकर पढ़ाई किया करते थे, उन्हें गिरफ्तार किया है. राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना अंतर्गत कॉलोनी मोड़ के पास ज्योति अलंकार ज्वेलर्स में 2 मार्च को अपराधियों ने करीब 20 लाख की ज्वेलरी लूट कर पैदल ही फरार हो गए थे.