बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Firing In Land Dispute: पटना में जमीन विवाद में फायरिंग, रूपशपुर थाना में राजद विधायक पर मामला दर्ज - पटना में फायरिंग

पटना में भूमि विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सुगोली विघायक पर जमीन विवाद में फायरिंग का आरोप लगा है. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

राजद विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
राजद विधायक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By

Published : Mar 22, 2023, 6:34 PM IST

Updated : Mar 22, 2023, 6:52 PM IST

विधायक पर मामला दर्ज

पटना:राजधानी पटना में जमीन विवाद (Land Dispute In Patna ) को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. घटनारूपसपुर थाना क्षेत्र के महुआ बाग की है. जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग की नौतब आ गई. इस घटना में एक पक्ष के दो लोग जितेंद्र कुमार और राजेश कुमार नाम के शख्स घायल हो गये. घायलों का अस्पताल में इलाज करवाया गया. पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है और आरजेडी विधायक के साथ 40 अज्ञात लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- जमीन विवाद में फायरिंग और रोड़ेबाजी में 6 जख्मी, गांव में पुलिस कर रही है कैंप, देखें VIDEO

रूपसपुर में जमीन पर कब्जे को लेकर फायरिंग: जख्मी जीतेन्द्र कुमार ने रूपसपुर थाने में सुगौली विधानसभा के विधायक शशिभूषण सहित 30-40 अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करावाया है. दर्ज प्राथमिक में जख्मी जीतेन्द्र कुमार ने बताया की महुआ बाग में उनके जमीन पर सुगौली के विधायक शशि भूषण अपने समर्थकों के साथ आकर मारपीट करते हुए फायरिंग की. जिसमें वो और उनके एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गये.

"महुआ बाग में हमारा जमीन है. सुगौली विधायक शशि भूषण अपने समर्थकों के साथ आए और मारपीट करने लगे. गोलीबारी भी की गई. जिसमें हम और राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये."- जीतेंद्र कुमार, घायल

"महुआ बाग में जमीनी विवाद में दो गुटों के बीच मारपीट की जानकारी मिली. इस घटना में गोलीबारी भी हुई है. पुलिस ने घटना स्थल से 4 खोखा बरामद किया है. जख्मी जीतेन्द्र कुमार के बयान पर विधायक शशि भूषण सहित 30-40 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. छानबीन की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."- अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष, रूपसपुर, पटना

Last Updated : Mar 22, 2023, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details