पटना :पटना से सटे दानापुर थाना (Danapur Police Station) के नासरीगंज पुलिस चौकी में तोड़फोड़ (Attack On Nasriganj Police Post) की गयी थी. इस मामले में 500 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. सोमवार की रात को घटना को अंजाम दिया गया था. अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस चौकी के हवलदार बाल्मिकी प्रसाद यादव ने थाना में मामला दर्ज कराया है.
ये भी पढ़ें- Inside Story : पूछ रहे लोग, क्या बिहार में नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है?
दर्ज प्राथमिकी में पुलिस चौकी में पदस्थापित हवलदार बाल्मिकी प्रसाद यादव ने बताया कि सोमवार (28 मार्च) को शाम साढ़े पांच बजे वह और उनके साथी सिपाही कुमार अंजनी, टिंकु कुमार, रजक संध्या गश्ती में निकले थे. इसी दौरान रात करीब पौने दस बजे सूचना मिली कि नगर पर्षद के उपमुख्य पार्षद व जदयू नेता दीपक मेहता को अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. हत्या के बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय : मौत के बाद बवाल, थाने में तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
दर्ज शिकायत में कहा गया है कि रात करीब साढ़े 10 बजे पांच सौ से अधिक उपद्रवी आक्रोशित लोगों ने नासरीगंज पुलिस चौकी पर हमला बोल दिया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ गाली-गलौज करते हुए नारेबाजी कर रहे थे. चौकी पर पहुंचे उपद्रवी मारपीट करने लगे. लोगों को आक्रोशित देखकर सभी पुलिस वाले वहां से जान बचाकर भाग गए. उसके बाद उग्र लोगों ने चौकी के दरवाजे व खिड़की को क्षतिग्रस्त कर दिया. यही नहीं चौकी में खड़ी बाइक व अन्य वाहनों में भी तोड़फोड़ की. जिसके कारण सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ है. नासरीगंज पुलिस चौकी में पदस्थापित हवलदार बाल्मिकी प्रसाद यादव ने बताया कि इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे तो सभी आक्रोशित वहां से फरार हो गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP