पटना:बिहार प्रदेश कांग्रेस (Bihar Pradesh Congress) के अध्यक्ष समेत 154 नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज किया गया है. पेट्रोल, डीजल और रसाेई गैस के अलावा बढ़ती महंगाई काे लेकर साइकिल रैली (Cycle Rally) निकालने के मामले में यह कार्रवाई की गयी है. कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बिना अनुमति के साइकिल रैली निकालने का आरोप है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस पर BJP का हमला: 'तुम्हारे पैरों के नीचे कोई जमीन नहीं... कमाल है फिर भी तुम्हें यकीन नहीं'
कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का उल्लंघन करने के आरोप में मजिस्ट्रेट की ओर से शनिवार की रात गांधी मैदान थाने में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Madan Mohan Jha), एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा (MLC Premchand Mishra) समेत चार नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. गांधी मैदान थाने की पुलिस ने केस दर्ज होने की पुष्टि की है.
बता दें कि बिहार में कांग्रेस ने पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ शनिवार को साइकिल मार्च निकाला था. यह मार्च कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) और बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में बोरिंग रोड से गांधी मैदान तक किया गया था. गौरतलब है कि महंगाई को मुद्दा बनाकर कांग्रेस देश भर में सड़कों पर उतर रही है.
इसी कड़ी में बिहार के जिलों में विरोध प्रदर्शन करने के बाद शनिवार को राजधानी पटना की सड़कों पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला गया. बोरिंग रोड से शुरू होकर कांग्रेस की साइकिल रैली जेपी गोलंबर पहुंची थी. उसके बाद गांधी मैदान के भीतर गांधी मूर्ति के पास कांग्रेस नेताओं ने धरना दिया था.