पटना:पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर पटना (Patna) जिले के फुलवारीशरीफ में किसी भी तरह के जुलूस निकालने पर फिलहाल प्रशासन की ओर से रोक है, लेकिन एसडीपीआई पार्टी (SDPI) ने जुलूस निकालने की कोशिश की है. जिस वजह से 5 नामजद समेत 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव को लेकर भारत नेपाल बॉर्डर पर दोनों देशों के अधिकारियों के साथ जवानों ने की पेट्रोलिंग
फुलवारी शरीफ अंचलाधिकारी अलख निरंजन प्रसाद के लिखित आवेदन के बाद फुलवारी शरीफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. जिसमें बताया गया है कि इशोपुर स्थित नूरी मस्जिद से 5 नामजद समेत 40 लोग शुक्रवार को नमाज के बाद एसडीपीआई पार्टी के बैनर तले जुलूस निकालने लगे और विधि व्यवस्था में व्यवधान डालने लगे. इसके साथ ही फुलवारी शरीफ पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो नारेबाजी शुरू कर दी.