बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कंगना राणावत के ट्वीट को लेकर गया के बाद पटना में भी RLSP नेताओं ने दर्ज करवाया मुकदमा - कंगना राणावत फिल्म अभिनेत्री

फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत के खिलाफ गया के बाद अब पटना में भी मुकदमा दर्ज किया गया है. उस पर आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाह की छवि खराब करने का आरोप लगाया है.

case register against kangna ranaut by rlsp leader in patna
case register against kangna ranaut by rlsp leader in patna

By

Published : Dec 18, 2020, 4:09 PM IST

पटना:फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत ने 3 दिसंबर 2020 को न्यू स्टार इन टुकड़े-टुकड़े गैंग के तहत राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के एक चुनावी सभा की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से साझा किया. उस तस्वीर के जरिए आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और दूसरे नेताओं को आजाद कश्मीर, लिबरल, जिहादी, अर्बन नक्सल और खलीस्तानी बताया गया. इससे नाराज होकर आरएलएसपी के नेताओं ने पटना के सिविल कोर्ट में कंगना राणावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

कंगना राणावत द्वारा किया गया रिट्वीट.

मुकदमा दर्ज करवाने के बाद आरएलएसपी के राष्ट्रीय महासचिव फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि यह अमर्यादित टिप्पणी देश और समाज में नफरत फैलाने वाला है. यह काफी आपत्तिजनक चीज है. इससे देश में गलत सूचना फैलती है. कंगना के इस कार्य को लेकर महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई पुलिस को ट्वीट के माध्यम से कंगना राणावत पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है.

पेश है रिपोर्ट

'छवि खराब करने का प्रयास'
इसके अलावा फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा की छवि खराब करने के लिए कंगना रनौत ने ऐसा किया है. इसी वजह से हम सभी ने कंगना रानावत पर पटना के सिविल कोर्ट में मुकदमा दर्ज करवाएं हैं. इस मौके पर अधिवक्ता श्याम बिहारी सिंह ने बताया कि आईपीसी की धारा 501क, 502क, 505 और आईटी एक्ट की धारा 66ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details