पटना:बिहार मेंदानापुर बार एसोसिएशन (Danapur Bar Association)के उपाध्यक्ष नंदकिशोर शर्माऔर थानाध्यक्ष के बीच आर-पार लड़ाई में अब बिहार राज्य बार काउंसिल (Bihar State Bar Council) भी कूद गया है. बिहार राज्य बार काउंसिल भी इस मामले को लेकर गंभीर है. लिहाजा बार काउंसिल के अध्यक्ष धर्मनाथ यादव के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी शुक्रवार को 'दानापुर बार एसोसिएशन' के परिसर में पहुंचकर मामले की जांच की.
ये भी पढ़ें-धनरूआ BDO के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने खोला मोर्चा, बर्खास्तगी की मांग को लेकर 26 जून को धरना-प्रदर्शन
चार सदस्यीय कमेटी ने की जांच
बार काउंसिल के अध्यक्ष धर्मनाथ यादव के नेतृत्व में 4 सदस्यीय कमेटी शुक्रवार को दानापुर बार एसोसिएशन के परिसर में पहुंच कर मामले की जांच की. इस कमेटी में बिहार राज्य बार काउंसिल के सदस्य जय प्रकाश सिंह, पंकज कुमार एवं नीतू झा शामिल थीं.
बिहार राज्य बार काउंसिल की टीम ने जुटाए साक्ष्य
कमेटी ने अधिवक्ता नंदकिशोर शर्मा एवं अन्य गवाहों से 3 घंटे तक साक्ष्य एवं गवाही लिया. इस मौके पर दानापुर बार एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष राजीव रंजन के अलावा अधिवक्ता शिवकुमार यादव, अशोक कुमार सिंह, शिवमूर्ति सिंह, नवाब लाल यादव एवं संजय कुमार सिंह भी उपस्थित थे. यह जानकारी बार एसोसिएशन दानापुर के महासचिव अनिल कुमार सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर दिया. अधिवक्ता नंदकिशोर शर्मा ने नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक समेत अन्य पर विभिन्न धाराओं में दानापुर कोर्ट में परिवाद दायर किया है. जिसकी अगली सुनवाई 16 जुलाई 2021 को मुकर्रर की गई है.