बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: तीसरी कक्षा के छात्र की मौत मामले में स्‍कूल संचालक पर हत्या का मामला दर्ज, सुसाइड नोट की हो रही जांच - patna news

नवोदय एकेडमी आवासीय स्‍कूल के संचालक पर मृत छात्र के पिता ने घटना के तीन दिन बाद हत्‍या का मामला दर्ज कराया है. मृतक के पाकेट से मिले सुसाइड नोट की जांच में पुलिस जुटी है. दरअसल नवोदय एकेडमी स्कूल में तासरी कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर ली थी.

स्‍कूल संचालक पर हत्या का मामला दर्ज
स्‍कूल संचालक पर हत्या का मामला दर्ज

By

Published : Mar 15, 2023, 9:20 AM IST

पटनाः बिहार के मसौढ़ी में स्‍थानीय नवोदय एकेडमी आवासीय स्‍कूल में मृत हुए तीसरी कक्षा के छात्र प्रियरंजन कुमार के पिता ने मंगलवार को मसौढ़ी थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है. घटना के तीन दिन बाद पिता ने स्कूल संचालक पर पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट लिखवाई है, इस मामले में मृतक के पिता कुणाल कुमार ने स्‍कूल के संचालक चंदन कुमार, उसके पिता विजय सिंह, विजय सिंह की पत्‍नी और चंदन कुमार की पत्‍नी पर अपने पुत्र की हत्‍या कर देने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ेंःBihar News : तीसरी क्लास के बच्चे ने स्कूल में किया सुसाइड, परिजनों ने लगाया शिक्षकों पर मारने का आरोप

स्‍कूल संचालक पर हत्या का आरोप: गौरतलब है कि बीते रविवार की सुबह तीसरी कक्षा के छात्र प्रियरंजन की मौत स्‍कूल में ही हो गई थी. इस संबंध में स्‍कूल के संचालक चंदन कुमार ने बताया था कि प्रियरंजन ने आत्महत्या कर ली जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी. बाद में पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर उसे पोस्‍टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया था. स्‍कूल संचालक का आरोप था कि होली के बाद बीते 11 मार्च की शाम कुणाल कुमार अपने दोनों पुत्र प्रिंस कुमार और प्रियरंजन को जब स्‍कूल छोड़ने आए थे, तो दोनों पुत्र वहां रहना नहीं चाहते थे. इस कारण उन्‍होंने अपने बड़े पुत्र प्रिंस कुमार को दो चार थप्‍पड. भी जड. दिया था. संचालक के मुताबिक इससे प्रियरंजन सहम गया था.

शव को गाड़ी में लादकर भेजा गया घरः इधर दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि उसके पुत्र प्रिंस कुमार और प्रियरंजन कुमार नवोदय एकेडमी आवासीय स्‍कूल में पढ़ते थे. होली की छुट्टी के बाद बीते 11 मार्च की शाम वह अपने दोनों पुत्रों को स्‍कूल के संचालक के पास छोड. गए थे. इधर अगले दिन 12 मार्च की सुबह स्‍कूल से फोनकर उसे बताया गया था उसके पुत्र प्रिंयरंजन की मौत हो गई है. जब वह स्‍कूल पहुंचे तो उन्होंने एक चौकी पर लेटा अपने पुत्र का शव देखा. आरोप है कि जब उन्होंने इस संबंध में अपने बड़े पुत्र प्रिंस कुमार से पूछना चाहा तो आरोपियों ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया और एक वाहन पर उसके मृत पुत्र का शव लादकर जबरन उसके घर भेज दिया. बाद में वह शव लेकर थाने पहुंचे.

मृतक के पॉकेट से मिला सुसाइड नोटःआरोप यह भी है कि साक्ष्‍य छिपाने की नीयत से वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ की गई है. बताया जाता है कि मृतक के पॉकेट से उस दिन एक सुसाइड नोट मिला था, जिसे पुलिस अपने कब्जे में ले लिया था. सुसाइड नोट में लिखा था कि स्कूल की वजह से हम जा रहे है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने सुसाइड नोट मिलने की बात स्वीकार की है और उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. वही उन्होंने बताया कि पिता के द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी का अनुसंधान पुलिस अपने स्तर से कर रही है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जाएगा. फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंजतार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details