पटना: बिहार में फर्जी बीएड कॉलेज (Case of fake BEd college has increased in Bihar) का मामला गंभीर है. पटना हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए भी पूछा है कि आखिर किस तरह ऐसे फर्जी संस्थान को मान्यता दी गई. फर्जी बीएड कॉलेज का मामला बिहार में कोई नया नहीं है. सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि देशभर में फर्जी बीएड संस्थानों को लेकर कई बार सवाल उठ चुके हैं. पिछले कुछ सालों से शिक्षक नियुक्ति में बीएड की जरूरत को देखते हुए इस डिग्री की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें- पूर्वी चंपारण में फर्जी बीएड संस्थान चलाने के मामले में हाईकोर्ट ने 48 घंटे में सरकार से कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगा
इस कोर्स को लेकर कई सालों से विवाद जुड़ा रहा है. क्योंकि नौकरी से इस कोर्स का जुड़ाव सीधे-सीधे है. इसलिए कई बार इस कोर्स और इसे करवाने वाली संस्थानों के फर्जीवाड़े की खबर आती रही है. बिहार से जुड़े कई फर्जी संस्थानों को लेकर अन्य राज्यों में मामले सामने आ चुके हैं. कुछ साल पहले राजस्थान सरकार ने बिहार के 6 बीएड कॉलेजों को फर्जी करार दिया था. इन कॉलेजों से डिग्री लेकर नौकरी कर रहे अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
बिहार के वरिष्ठ शिक्षक और विशेषज्ञ भी यह स्वीकार करते हैं कि पटना, चंपारण, दरभंगा, कटिहार, मधुबनी और मधेपुरा समेत कई जिलों में ऐसे फर्जी संस्थान चल रहे हैं, जो कम समय में बीएड की डिग्री दिलाने की बात कह कर लोगों से जमकर पैसे वसूलते हैं. हाल में पूर्वी चंपारण में ढाका के तेलहारा खुर्द गांव में चल रहे फर्जी बीएड कॉलेज का मामला सामने आया था. पटना हाईकोर्ट ने मिडिल स्कूल के भवन में बीएड कॉलेज को दी गयी संबद्धता पर बीआर आंबेडकर बिहार विवि को तत्काल निर्णय लेने का आदेश दिया है. जिसपर अगली सुनवाई 2 फरवरी को होगी.