बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में मृत मिले थे 10 कौवे, जांच के लिए ब्लड सैंपल भेजा गया कोलकाता - डॉ. राजकिशोर चौधरी

सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने कहा कि मृत कौवों का ब्लड सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

patna
patna

By

Published : Jan 29, 2020, 5:14 PM IST

पटना: राजधानी में मंगलवार को बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास कई कौवे मृत पाए गए जो की इलाके में चर्चा का विषय बना रहा. देश में कोरोना वायरस को लेकर एक ओर जहां हाई अलर्ट जारी है. वहीं, दूसरी ओर पटना में 8 से 10 की संख्या में मृत मिले कौवों से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. मृत कौवों का ब्लड सैंपल जांच के लिए कोलकाता भेजा गया है.

कौवों का लिया गया ब्लड सैंपल
सिविल सर्जन डॉ. राजकिशोर चौधरी ने बताया कि मंगलवार को बाजार समिति के पास कुछ कौवे मृत अवस्था में पाए गए थे. जिसके बाद स्थानीय लोग और बहादुरपुर थाना ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी थी. जिसके बाद एनिमल हसबेंडरी के कर्मियों ने घटनास्थल पर जाकर ब्लड सैंपल कलेक्ट किया और जांच के लिए कोलकाता भेज दिया गया.

पेश है रिपोर्ट

1 से 2 दिनों में आ जाएगी रिपोर्ट
डॉ. राजकिशोर चौधरी ने कहां की पक्षियों के मृत मिलने की यह पहली और एक मात्र घटना है और सभी पक्षियों के शव एक ही स्थान पर मिले हैं. ऐसे में लगता है कि पक्षियों ने कुछ विषैला पदार्थ खाया हो या फिर विषैला पदार्थ खाकर मरे जानवरों का मांस खा लिया हो. उन्होंने कहा कि फिर भी इतनी संख्या में कौवे कैसे मरे, इसका पता लगाया जा रहा है. 1 से 2 दिनों में ब्लड जांच की रिपोर्ट आ जाएगी, जिससे पक्षियों के मरने का कारण साफ हो सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details