बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोकामा विधायक अनंत सिंह के समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज, बड़ी संख्या में जुटे लोग - मोकामा विधायक अनंत सिंह

कोरोना काल में बिना प्रशासनिक अनुमति के कार्यकर्ता बैठक और सोशल डिस्टेंस के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर मोकामा विधायक अनंत सिंह के समर्थकों के खिलाफ मोकामा थाने में मामला दर्ज किया गया है. आगामी विधानसभा चुनाव के सिलसिले में इस बैठक का आयोजन किया गया था.

पटना
पटना

By

Published : Sep 10, 2020, 3:18 PM IST

पटना: कोरोना संक्रमण के बीच चुनाव को लेकर सरकार ने कई दिशा-निर्देश जारी किए है. जिसमें कई पार्टियां दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल के माध्यम से बैठक कर रही है. लेकिन वहीं प्रशासनिक अनुमति के बिना अनंत सिंह के समर्थकों ने बैठक का आयोजन किया. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर विधायक अनंत सिंह के समर्थकों के खिलाफ मोकामा थाने में मामला दर्ज किया गया है.

नियमों के उल्लंघन पर मामला दर्ज
बाढ़ के एएसपी अमरीश राहुल के निर्देश पर थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था. जिसके बाद मोकामा के सीईओ रामप्रवेश राम की शिकायत पर अनंत सिंह के समर्थक और मोकामा निवासी राजीव कुमार उर्फ मटोल सिंह सहित दर्जनों अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

बड़ी संख्या में जुटी भीड़
बता दें कि मटोल सिंह के मोलदियार टोला वार्ड नंबर 1 स्थित सिंदूर फैक्ट्री मकान में 9 सितम्बर को अनंत सिंह समर्थकों ने कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन किया था. जिसमें बड़ी संख्या में विधायक समर्थकों की भीड़ जुटी था. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग नहीं किया गया.

दिशा-निर्देशों का किया गया उल्लंघन
वहीं शिकायत में कहा गया है कि सम्मेलन के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई और ना ही इसके बारे में प्रशासन को सूचित किया गया. आरोप है कि कार्यकर्त बैठक में सोशल डिस्टेंस के नियमों का उल्लंघन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details