बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: रिश्वत लेने के मामले में 17 कर्मियों पर मामला दर्ज, सभी नामजद की होगी गिरफ्तारी - Case filed in patna

पटना सिविल कोर्ट में रिश्वत लेने के मामले में 17 कर्मियों पर पीरबहोर थाने में मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है क सभी नामजद लोगों की गिरफ्तारी की जायेगी.

patna civil court
patna civil court

By

Published : Jan 6, 2021, 6:27 PM IST

पटना: पीरबहोर थाने में हाईकोर्ट के निर्देश पर मामला दर्ज कर दिया गया है और बहुत जल्द इन कर्मियों की गिरफ्तारी भी की जायेगी. 17 कर्मी बताये जा रहे हैं, जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

हाईकोर्ट के निर्देश पर मामला दर्ज
जिन 17 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें लिपिक शहनवाज रिजवी, संजय शंकर लिपिक, आशीष दीक्षित,संतोष कुमार लिपिक, रमेन्द्र कुमार लिपिक, आलोक कुमार पदचर, राम इकबाल सिंह पदचर, मधु राय लिपिक, विश्वमोहन विजय लिपिक, सुबोध कुमार टाइपिस्ट, मुकेश कुमार लिपिक, मणि देवी लिपिक, प्रदीप कुमार लिपिक, सुबोध कुमार सिंह लिपिक, सुनील कुमार यादव लिपिक, राजेश कुमार लिपिक, नागेंद्र कुमार लिपिक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार कांग्रेस में टूट होगी? बोले नीतीश- हमसे किसी ने संपर्क नहीं किया

सभी नामजद की होगी गिरफ्तारी
अब सभी की गिरफ्तारी की तैयारी चल रही है. बता दें कि न्यायालय ने सभी लोगों को रिश्वत लेने के मामले में बर्खास्त किया था. न्यायालय ने इन सभी घूसखोर कर्मचारियों पर आपराधिक मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details