बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PU के छात्रसंघ अध्यक्ष समेत 6 पर FIR दर्ज, प्रश्न पत्र की फोटो खींचने का आरोप - crime

बीएन कॉलेज में बीबीए प्रवेश परीक्षा चल रही थी. तभी पीयू छात्रसंघ का अध्यक्ष मोहित प्रकाश अपने पांच सहयोगियों के साथ परीक्षा कक्ष में अवैध रूप से घुस आया. इस पर प्रोफेसर ने नाराजगी जताई.

मोहित प्रकाश की फोटो

By

Published : Jun 8, 2019, 9:30 PM IST

Updated : Jun 8, 2019, 10:01 PM IST

पटना:पटना विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित प्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुआ है. अध्यक्ष के खिलाफ जिले के पीरबहोर थाने में प्राथमिकी लिखाई गई है. आरोपी छात्रों में मोहित प्रकाश के अलावे पांच अन्य छात्र भी शामिल हैं. यह एफआईआर बीएन कॉलेज के प्राचार्य राज किशोर सिंह ने दर्ज कराई है.

पूरा मामला
दरअसल, बीएन कॉलेज में बीबीए प्रवेश परीक्षा चल रही थी. तभी पीयू छात्रसंघ का अध्यक्ष मोहित प्रकाश अपने पांच सहयोगियों के साथ परीक्षा कक्ष में अवैध रूप से घुस आया. बताया जाता है कि सभी आरोपी परीक्षा कक्ष में घुसे और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए मोबाइल से प्रश्न पत्र का फोटो खींच कर चले गए.

कॉलेज की ओर से की गई शिकायत

मना करने पर भी नहीं रुके
इस पर प्रोफेसर ने नाराजगी जताई. रोकने के बावजूद छात्रों ने मनमानी की. इससे नाराज होकर काॉलेज प्राचार्य राजकिशोर प्रसाद ने मोहित प्रकाश समेत 6 छात्रों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराई है.

Last Updated : Jun 8, 2019, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details