बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः धनरूआ में 50 लाख रुपये गबन के मामले में प्रखंड के पूर्व नाजिर पर केस दर्ज - embezzlement of 50 lakh

धनरूआ प्रखंड कार्यालय में कार्यरत पूर्व नाजिर अमरनाथ पासवान के खिलाफ 50 लाख रुपये के गबन का मामला प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दर्ज कराया है. उन पर 50 लाख रुपये की सरकारी धनराशि का लेखा-जोखा न उपलब्ध कराने पर केस दर्ज कराया गया है.

धनरूआ
धनरूआ

By

Published : Mar 4, 2021, 9:02 AM IST

पटनाः राजधानी पटना के धनरूआ प्रखंड कार्यालय में भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज हुआ है. दरअसल, धनरूआ प्रखंड कार्यालय के पूर्व नाजिर अमरनाथ पासवान ने सरकारी राशि का लेखा-जोखा नहीं दिया था. उन्होंने कार्यालय में 50 लाख का लेखा-जोखा का कोई हिसाब उपलब्ध नहीं कराया. जिसकी वजह से प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने धनरूआ थाने में उनके खिलाफ सरकारी धन के गबन का केस दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें-48 लाख का हुआ गबन, पूर्व EO और मुख्य पार्षद सहित 3 पर केस दर्ज

50 लाख रुपये का नहीं दिया हिसाब
प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2008 से 30 जून 2013 तक अमरनाथ पासवान नाजिर के पद पर धनरूआ में पदस्थापित थे. उस दौरान नजारत से खर्च की गई राशि में से 50 लाख रुपये का अब तक लेखा-जोखा उनके द्वारा कार्यालय को नहीं दिया गया है. धनरूआ से उनका तबादला पटना जिला स्थापना शाखा में हो गया था और अब वह सेवानिवृत्त भी हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- व्यापार मंडल भवन का निर्माण कार्य नहीं हुआ पूरा, राशि का कर लिया गया गबन

पत्राचार के बावजूद उपलब्ध नहीं कराया लेखा-जोखा
प्रखंड कार्यालय में पदास्थापित उर्दू टंकण मोहम्मद शाहनवाज आलम ने बताया कि अमरनाथ पासवान से कई बार पत्राचार किया गया. इसके बावजूद अभी तक उन्होंने कोई भी लेखा-जोखा उपलब्ध नहीं कराया. 2020 में जिलाधिकारी के आदेश के बाद मसौढ़ी कोषागार पदाधिकारी और भूमि उप समाहर्ता ने इस मामले की जांच की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details