बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कथावाचक मुरारी बापू के खिलाफ बिहार के 7 अलग-अलग जगहों पर मुकदमा दर्ज

यादव महासभा के अध्यक्ष ने बताया कि कथा के दौरान मुरारी बापू ने भगवान श्री कृष्ण, बलराम और उनके परिजनों पर अभद्र टिप्पणी की थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.

अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा
अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा

By

Published : Jun 6, 2020, 9:45 PM IST

पटना: अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा बिहार ने कथावाचक मुरारी बापू पर मुकदमा दर्ज करवाया है. इसको लेकर यादव महासभा के अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा कि कथावाचक होने के बावजूद मुरारी बापु ने भगवान श्री कृष्ण और उनके वंसजों पर अभद्र टिप्पणी की है. जिस वजह से यह उनके ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया गया है.

'सात जिले में दर्ज हुआ मुकदमा'
यादव महासभा के अध्यक्ष ने बताया कि कथा के दौरान मुरारी बापू ने भगवान श्री कृष्ण, बलराम और उनके परिजनों पर अभद्र टिप्पणी की थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. वायरल वीडियो के देखने के बाद अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा ने बिहार के 7 जिले में मुरारी बापू के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कठोर कार्रवाई की मांग'
अजय कुमार यादव ने कहा कि मुरारी बापू ने भगवान श्री कृष्ण और बलराम पर अभद्र टिप्पणी कर बेहद गलत कार्य किया है. इसकी युवा यादव महासभा घोर निंदा करती है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि मुरारी बापू के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए. उनके कारण करोड़ो श्रीकृष्ण भक्त की आस्था को ठेस पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details