पटना: कोरोना काल में सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहे हैं, लेकिन ऐसे समय में भी विपक्षी पार्टियों के नेताओं ओर कार्यकर्ताओं ने इसकी धज्जियां उड़ा दीं. शुक्रवार को पटना में कृषि बिल के विरोध में विपक्षी पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली, जिसमें जमकर कोरोना के नियमों का धज्जियां उड़ाई गई. इसी के चलते पटना कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया, जिसमें विपक्ष के कई बड़े नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कि गई है.
कृषि बिल के विरोध के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन, तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं पर मामला दर्ज
किसान बिल के विरोध में विपक्षी पार्टियां आज राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई, जिसके चलते विपक्ष के कई बड़े नेताओं पर मामला दर्ज किया गया है.
तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं पर मामला दर्ज
आपको बता दें कि किसान बिल के विरोध में विपक्षी पार्टियां आज राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई, जिसके चलते तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और पप्पू यादव समेत 7 नेताओं को नामजद करते हुए FIR दर्ज कि गई, साथ ही अन्य 100 प्रदर्शनकारियों पर भी मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि सभी नेता प्रतिबंधित क्षेत्र में किसान बिल को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.